कवि नंदलाल जोशी का जीवन परिचय | Biography Of Nand Lal Joshi In Hindi: हिंदी साहित्य के देश भक्तों गीत की गूंज जन जन तक पहुचाने वाले कविवर नंदलाल जोशी आधुनिक भारत के साहित्यकारों में गिने जाते हैं. मरुभूमि राजस्थान से सम्बन्ध रखने वाले Nand Lal Joshi का जीवन परिचय & जीवनी यहाँ संक्षिप्त में दी गई हैं.
नन्दलाल जी आजीवन अविवाहित ही रहे हैं. इन्होने गृहस्थ जीवन के भोग की बजाय देश की सेवा करने का मार्ग चुना तथा अपने ओजस्वी गीतों के माध्यम से देश के युवाओं में देशभक्ति का सुरूर जगाने में कामयाब रहे हैं. प्रेरणा पुष्पांजलि एवं भक्ति हिलोरे ये इनकी दो प्रसिद्ध रचनाएं हैं.
नंदलाल जोशी का परिचय जीवनी बायोग्राफी
बाड़मेर की धरा पर जन्में कवि नन्दलाल जी बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं इन्होने कक्षा ११ वीं तक की शिक्षा बाड़मेर की स्कूल से प्राप्त की थी. इन्होने आगे की पढाई के लिए जोधपुर जाने का रास्ता सुना तथा यही रहकर इन्होने टोपर के रूप में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. अच्छी शिक्षा एवं उच्च कोटि के विद्वान होने के कारण जोशी को कई संस्थानों से नौकरी के ऑफर भी मिले, जिन्हें इन्होने नामंजूर भी कर दिया तथा साहित्य सरजन को अपना जरिया बनाया.
नन्दलाल जी आजीवन अविवाहित ही रहे हैं. इन्होने गृहस्थ जीवन के भोग की बजाय देश की सेवा करने का मार्ग चुना तथा अपने ओजस्वी गीतों के माध्यम से देश के युवाओं में देशभक्ति का सुरूर जगाने में कामयाब रहे हैं. प्रेरणा पुष्पांजलि एवं भक्ति हिलोरे ये इनकी दो प्रसिद्ध रचनाएं हैं.
Nand Lal Joshi Biography In Hindi का यह लेख आपकों कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं साथ ही यदि आपकों दी गई जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मिडिया पर इसे जरुर शेयर करे. नंदलाल जोशी के बारे में अधिक पढ़े.