Dosti Ki Shayari सच्ची दोस्ती बेस्ट फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी- Hi Friends Each One Wants Best Friend In Life. Dosti Shayari Provides you Real meaning of friendship. when our life is more beautiful we with our true friends. read blow some दोस्ती शेरो शायरी SMS Shayari status quotes thoughts on Dosti.
Best Dosti Shayari In Hindi
Friendship Shayari In Hindi: नमस्कार मित्रों आपका स्वागत हैं. यदि आप दोस्ती पर शायरी आदि गूगल पर तलाश कर रहे हैं. तो आप सही स्थान पर हैं. यहाँ हमने दोस्ती की शायरी का विस्तृत कलेक्शन आपके लिए तैयार किया हैं. हम उम्मीद करते हैं.
आपकों हमारा ये आर्टिकल पसंद भी आएगा. मित्रों यदि आप इन शायरी स्टेटस को अपने फ्रेड्स के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इच्छित भाग को कॉपी करके सोशल मिडिया प्रोफाइल फेसबुक व्हात्सप्प आदि पर आसानी से पोस्ट कर सकते हैं.
New Royal Best Funny Friendship Shayari, Dosti Nibhane Ki Par Shayari
खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना
रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना
अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।
[ beautiful sad emotional status fb shayari ]
रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना
अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।
[ beautiful sad emotional status fb shayari ]
❤ हमारी दोस्ती स्टेटस इन हिंदी
.......................................................................
दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते हैं ,
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।
[ hindi shayari dosti ke liye shayari in hindi]
...........................................................................
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
[ love & attitude shayari dosto ke liye 2023 ]
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
[ love & attitude shayari dosto ke liye 2023 ]
.......................................................................
हर रोता हुआ लम्हा भी
मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर
दोस्त अपना भी वक़्त आएगा.
----------------------------
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है.
--------------------------
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
---------------------------
कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको.
---------------------------
नशा कोई और होता तो छूट
जाता लत दोस्ती की है जान
के साथ ही जायेगी.
---------------------------
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
----------------------------
चाँद की दोस्ती,रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती,दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से
आखरी साँस तक।
----------------------------------
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है दोस्ती
गहरी हो तो सबको भाती है दोस्ती नादान
हो तो टूट भी जाती है लेकिन अगर दोस्ती
अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है
-------------------------------
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.
---------------------------
बहुत खूबसूरत होते हैं वो पल जब
आपके दोस्त साथ होते हैं लेकिन उस
से भी खूबसूरत होते हैं वो लम्हे जब
दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं.
------------------------------
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है.
--------------------------
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
-----------------------------
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
----------------------------
सुना है खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते
फ़रार हो गए कुछ तो लौट गए और
कुछ हमारे प्यारे से यार बन गए।
---------------------------
आपकी फ्रेडशिप हमारी सुरूर का,
नाज है आप सरीके दोस्त पे हमे,,
यकीन है चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप
वैसी ही रहेगी जैसी आज है…!!
नाज है आप सरीके दोस्त पे हमे,,
यकीन है चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप
वैसी ही रहेगी जैसी आज है…!!
[ सच्ची दोस्ती शायरी ]
-------------------------
मेरे दोस्त ने मुझसे से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
मैंने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता.
--------------------------------
व्यक्ति का जीवन एक किस्सा है,
जीवन में एक दोस्त होना
उसका हिस्सा है.
-----------------------
तेरी मेरी दोस्ती सूरो का साज है,
तुम्हारी मेरी दोस्ती पर हमें नाज़ है,
चाहे जीवन में कुछ भी हो,
तू मेरा दोस्त नहीं मेरा ख़ास है,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है..
----------------------------------
[ dosti ke upar shayari for friends pe]
....................................................................
इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए
जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे.
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए
जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे.
[ shayari dosti ki yaad ]
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है..
---------------------------------
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
दोस्त दूर हो तो भी गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है,
पर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता..
-------------------------------
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता..
--------------------------
यदि कोई आपकी गलती आपके मुंह पर कहने की ताकत रखता है,
तो आपके लिए उससे अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता..
--------------------------
कर्ज़ दोस्ती में चुकाने नहीं होते
एहसान दोस्ती में जताने नहीं होते,
बस सलामत रहे ये याराना हमारा
क्यूंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते..
------------------------------
हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
हर गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त..
-----------------------------
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो..
-------------------------------
.............................................................
गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर
[ friend good morning shayari ]
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर
[ friend good morning shayari ]
❤ Maa Baap Emotional Shayari
..........................................................
कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,
कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है,
जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,
हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है!!
[ dosti shayari status sms ]
........................................................
कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है,
जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,
हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है!!
[ dosti shayari status sms ]
........................................................
यारी तो जीवन का एक खुशनुमा लम्हा है,
जिसका रुतबा सब रिश्तों से अल बेला है,
जिन्हें नसीब हो जाए वह गम मे भी खुश है,
और जिन्हें न नसीब तो वो भरे आंगन मे अकेला है!!
[ friendship shayari photos ]
जिसका रुतबा सब रिश्तों से अल बेला है,
जिन्हें नसीब हो जाए वह गम मे भी खुश है,
और जिन्हें न नसीब तो वो भरे आंगन मे अकेला है!!
[ friendship shayari photos ]
.........................................................
शायरी की जरूरत हर महफिल को होती है
हर दिल को अपनों सड़े प्यार की जरूरत होती है
बिना दोस्ती के जीवन अधुरा है क्योंकि
लाइफ में हर पल एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है.
[ friend ki shayari ]
हर दिल को अपनों सड़े प्यार की जरूरत होती है
बिना दोस्ती के जीवन अधुरा है क्योंकि
लाइफ में हर पल एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है.
[ friend ki shayari ]
............................................................
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रकता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ.
यार कम ही रकता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ.
.............................................................
सच्चा यार आपकों कभी गिरते हुए नही देखेगा
चाहे वों किन्ही के कदमों में या फिर किन्ही कि नजरों में.
चाहे वों किन्ही के कदमों में या फिर किन्ही कि नजरों में.
.........................................................
मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दर
ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते
[ बेस्ट दोस्ती स्टेटस इन हिंदी ]
ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते
[ बेस्ट दोस्ती स्टेटस इन हिंदी ]
..........................................................
मांगी थी दुआ रब से
यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले
अगले जन्म में तुमसा ही यार मिले
या फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले.
[ fake friends forever dosti caption ]
यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले
अगले जन्म में तुमसा ही यार मिले
या फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले.
[ fake friends forever dosti caption ]
दोस्ती शायरी स्टेटस थोट्स एसएमएस इन हिंदी 2023
अपनी यारी का थैंक्यू कुछ इस तरह करे हम,
यदि तुम भुल जावो तो भी हर समय याद करे हम,
रब ने सिखाया है बस इतना ही हमें ,
कि स्वयं से पहले दोस्त लिए दुआ करे हम।
[ good night dosti shayari in hindi ]
...........................................................
यदि तुम भुल जावो तो भी हर समय याद करे हम,
रब ने सिखाया है बस इतना ही हमें ,
कि स्वयं से पहले दोस्त लिए दुआ करे हम।
[ good night dosti shayari in hindi ]
...........................................................
मेरे दोस्त यदि आप जिन्दा है, तो निंदा होगी,
इससे घबराना नहीं है, क्योकि
प्रसंशा केवल मुर्दों की होती है...
----------------------------------
यदि आप सभी की नजरो में अच्छा दिखना चाहते है,
तो यह कार्य असंभव है, क्योकि
लोग कमी निकाल ही लेते है, इस कार्य में
लोग भगवान् को भी नहीं बक्स्ते है.
----------------------------------------
तुम्हारी यारी की एक निगाह चाहिए
जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए
सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त
ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए
[ school sorry shayari for friend ]
..........................................................
जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए
सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त
ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए
[ school sorry shayari for friend ]
..........................................................
हम आपसे सच्ची दोस्ती रखते है,
मन करे तो कभी आजमा के देख लेना,
हम तो है 22 कैरेट खरा सोना,
चाहों तो कभी भट्टी में जला के देखना
[ dosti shayari 2 Line ]
मन करे तो कभी आजमा के देख लेना,
हम तो है 22 कैरेट खरा सोना,
चाहों तो कभी भट्टी में जला के देखना
[ dosti shayari 2 Line ]
..........................................................
वायदा करते है दोस्ती का निभायेगे
फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें
याद आए कभी तो दिल से पुकारना
जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे.
[ beautiful dosti shayari ]
फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें
याद आए कभी तो दिल से पुकारना
जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे.
[ beautiful dosti shayari ]
.........................................................
जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना
[ dosti sad shayari ]
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना
[ dosti sad shayari ]
............................................................
कोई यार कभी पूराना नही होता
चंद दिन बात न हो तो बेगाना ना होता
दोस्ती में दूरिया तो आती ही है
मगर इसका मतलब दोस्त को भुलाना नहीं होता
[ dosti shayari funny ]
चंद दिन बात न हो तो बेगाना ना होता
दोस्ती में दूरिया तो आती ही है
मगर इसका मतलब दोस्त को भुलाना नहीं होता
[ dosti shayari funny ]
दोस्त दोस्ती के लिए हिंदी शायरी इमेज के साथ
यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती
तो पहले ग्राहक हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे.
[ friendship dosti shayari ]
तो पहले ग्राहक हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे.
[ friendship dosti shayari ]
............................................................
लाइफ बीत जाए मगर यारी कम न हो
दिलों में रखना भले ही हम पास न हो
आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर
दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो
[ friendship shayari sad ]
दिलों में रखना भले ही हम पास न हो
आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर
दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो
[ friendship shayari sad ]
............................................................
आसमान में तारों के संग चंदा जगमगाता है
थोड़ी ही मुश्किल आते ही इंसान डगमगाता है
कठिनाइयों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि
काँटों के बीच भी गुलाब सदैव मुस्कराता हैं.
थोड़ी ही मुश्किल आते ही इंसान डगमगाता है
कठिनाइयों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि
काँटों के बीच भी गुलाब सदैव मुस्कराता हैं.
---------------------------------------
दुनिया जिन्दे व्यक्ति को गिराने का
प्रयास करती है, और मरे हुए को उठाने की.
-----------------------------------
हजार डरपोक दोस्त की बजाय
एक साहसी दोस्त बहुत है..
-----------------------------
हजार दोस्त रखने की बजाय एक
तोप रखो जो हमेशा साथ दें.
----------------------------------
दोस्त यह दुनिया कुछ ऐसी है,
यहाँ निंदा और जिन्दा साथ साथ होती है
जब व्यक्ति मर जाता है, तो प्रसंशा होती है.
----------------------------
--------------------------------------
यारी नहीं तुम ही जीवन की आस हो
रिश्तो में नहीं एतबार का मीनिंग हो तुम
हर नयें उगते दिन की शुरुवात तुम हो
रिश्तो में नहीं एतबार का मीनिंग हो तुम
हर नयें उगते दिन की शुरुवात तुम हो
.............................................................
जो हरेक पल में चले उसे ज़िन्दगी कहतें हैं
जो हरेक पल में जलें उसे रोशनी कहते है,
जो हरेक पल में खिले उसे मुहब्बत कहते है,
और जो जीवन भर साथ न छोड़े उसे दोस्त कहते है
[ attitude friend shayari ]
जो हरेक पल में जलें उसे रोशनी कहते है,
जो हरेक पल में खिले उसे मुहब्बत कहते है,
और जो जीवन भर साथ न छोड़े उसे दोस्त कहते है
[ attitude friend shayari ]
...........................................................
ये लम्बे यू ही बीत जायेगे,
हम दोस्त एक दिन बिछुड़ जायेगे,
आप रूठ जाना होना मेरी गलतियों से,
एक दिन ये दिन बहुत याद आयेगे।
[ love dosti shayari ]
हम दोस्त एक दिन बिछुड़ जायेगे,
आप रूठ जाना होना मेरी गलतियों से,
एक दिन ये दिन बहुत याद आयेगे।
[ love dosti shayari ]
............................................................
मुस्कान का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तों का मोल नही होता
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता
[ friend ke liye shayari ]
कुछ रिश्तों का मोल नही होता
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता
[ friend ke liye shayari ]
............................................................
नन्हे से दिल में दर्द बहुत है
जीवन में मिले जख्म बहुत है
ये दुनिया कब की मार देती
कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है.
[ dosti pe shayari ]
जीवन में मिले जख्म बहुत है
ये दुनिया कब की मार देती
कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है.
[ dosti pe shayari ]
.................................................................
गम बहुत था दिल में पर जाहिर किया नही
आँखों में आंसू थे मगर किसी को दिखाया नही
इतना ही फर्क है मुहब्बत और यारी में
प्यार ने कभी हंसाया नहीं
और दोस्त ने कभी रूलाया नही
[ dosti sad status ]
आँखों में आंसू थे मगर किसी को दिखाया नही
इतना ही फर्क है मुहब्बत और यारी में
प्यार ने कभी हंसाया नहीं
और दोस्त ने कभी रूलाया नही
[ dosti sad status ]
...................................................................
हे भाग्य विधाता एक एहसान करदे
मेरे यार की तकदीर में खुशियाँ लिख दे
कभी गम का छाया न हो उसपे
भले ही उसकी खातिर मेरी जान लिख दे
[ dosti shayari photo ]
मेरे यार की तकदीर में खुशियाँ लिख दे
कभी गम का छाया न हो उसपे
भले ही उसकी खातिर मेरी जान लिख दे
[ dosti shayari photo ]
.................................................................
यारी दिमाग से नहीं दिल से निभाओ
भले ही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो
मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो.
भले ही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो
मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो.
...............................................................
पता नहीं हम क्यों बड़े हो गये
वो बालपन ही अच्छा था
जहाँ से किसी से बैर से नहीं
सबसे यारी वो लाइफ अच्छी थी
[ School dosto ke liye shayari ]
वो बालपन ही अच्छा था
जहाँ से किसी से बैर से नहीं
सबसे यारी वो लाइफ अच्छी थी
[ School dosto ke liye shayari ]
.................................................................
” दिलों मे इतजार की लकीर छोड़ जाएगे॥
आँखो मे यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूढ़ते फिरोगे हमे एक दिन ……..
जिन्दगी मे एक दोस्त की कमी छोड़ जायेगे.”
आँखो मे यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूढ़ते फिरोगे हमे एक दिन ……..
जिन्दगी मे एक दोस्त की कमी छोड़ जायेगे.”
..................................................................
"दोस्त रूठ गए तो कोई ख़ुशी न होगी
आपके बिना चिरागो में रोशनी न होगी
क्या कहू कैसी गुजरेगी दिल पर ऐ यार
प्राण तो रहेगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी। "
[ dosti ke upar shayari ]
आपके बिना चिरागो में रोशनी न होगी
क्या कहू कैसी गुजरेगी दिल पर ऐ यार
प्राण तो रहेगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी। "
[ dosti ke upar shayari ]
.................................................................
अपना समझ कर हर किसी पर बेवजह हक ना जताया करो
किसी का भला करने की चाह में खुद को बुरा ना बनाया करो
अपना समझ कर हर किसी पर बेवजह हक ना जताया करो
किसी का भला करने की चाह में खुद को बुरा ना बनाया करो
[3 Dosto Ki Shayari ]
.............................................................
बचपन साथ रखियेगा
जिन्दगी की शाम में
उम्र महसूस न होगी
सफर के मुकाम में
.......................................................
दोस्ती में न जाने कितने वादे निभाए हैं
और दोस्तों ने आज ये दिन दिखाए है
दोस्त का दिल ना दुखे हमेशा ये चाहा
खुद ने अकेले में बहुत आंसू बहाएँ हैं
हदें टूट जाए पर दोस्ती न टूट पाए
दिल में बस यही अरमान दबाएँ है
प्यार को जो तूने मतलब का नाम दिया
हमने भी तेरे साथ के सपने सजाएं है
गमों में भी मुस्कराहट बिखेरी मेघा
याद नहीं हमनें कभी दोस्त रुलाएं है
-----------------------------------------
[ Shayari Dosti Photo ]
..........................................................
दोस्त दवा से भी ज्यादा
अच्छे होते है क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई
एक्सपायरी डेट नहीं होती
................................................
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमकों
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है.
...............................................
चिराग रोशन थे जो यारो के अब ढलने लगे है
वादे मेरी खुद्दारी के अब खलने लगे हैं
चंद लकीरों तरक्की की मेरे माथे पे क्या पड़ी
जो कल तक साथ थे मेरे, अब जलने लगे है.
..................................................
दोस्तों की बात ही निराली है
सुरूर इक दफा उतरने लगता है
पर दोस्ती का फितूर बढ़ता चला जाता है
....................................................
जरा सी बात पर
सदियों के याराने गये
चलो इसी बहाने
कुछ अजीज पहचाने तो गये
..............................................
दोस्त कितना भी गंदा हो
उसे कभी मत छोड़ना यार
क्योंकि पानी कितना भी गंदा हो
आग बुझाने तो काम आता है
............................................
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज है
तुझमें तो जान बसती है मेरी
................................................
वक्त चलता रहा
जिन्दगी सिमटती गई
दोस्त बढ़ते गये
दोस्ती घटती गई
..............................................
दोस्त थे फिर मोहब्बत हो
गई मोहब्बत का तो पता
नहीं फिर दोस्ती भी खत्म
हो गई
[ Shayari English Dosti ]
....................................................
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
इश्क से दुनिया खत्म नहीं होती
अगर साथ हो जिन्दगी में दोस्तों का तो जिन्दगी
किसी जन्नत से कम नहीं होती
[ Friendship Break Status In Hindi ]
............................................................
दोस्ती की तलाश में निकली थी
पर पता नहीं था लोग खंजर लिए बैठे है.
.........................................................
दिल से दोस्ती उसने कभी निभाई थी क्या
तन्हाइयों में उसे भी मेरी याद आई थी क्या
मैं तो सच में दोस्त मानती थी उसे
उसने मेरी दोस्ती में भी शर्त लगाई थी क्या
Matlabi Dost Poetry In Urdu Sms
दोस्ती के बड़े दावे किया करता था
खैर छोडो अब तो छोडकर चला गया
Dosti Sad Quotes
गालियाँ देना सीखा था उससे, अब तो वो चला गया छोड़कर
तो उसे ही गालियाँ दे देती हूँ, उसी की याद में
New Dosti Status In Hindi
आजकल बहुत उड़ रही थी उसकी सोहबत में रहकर
हुआ यूँ वो खुद ही उड़ गया मेरी आदते बिगाड़ कर
Best Friend Dosti Shayari
कुछ दोस्तों के जिदगी में होने से खुशियाँ होती है
कुछ दोस्त जिन्दगी की सारी खुशियाँ होते है.
Teri Dosti Shayari
सूरतें तो उनकी भी नजर नहीं आती आजकल
जिन्हें देख कर कभी चैन आता था
Dosti Heart Touching Status
इस दोस्ती को दोस्ती ही रहने दो न
ऐसा क्या गुनाह किया है मैंने
जो प्यार करना सिखा रहे हो
Dosti Todne Wali Shayari
दोस्त की बातें मरहम न बन जाए
अब तक मिला कोई ऐसा जख्म नहीं
दोस्ती का दिन भले ही खत्म हो जाए
दोस्ती होती कभी खत्म नहीं
Fb Status In Hindi 2023 Friends
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्योंकि
मेरी दोस्ती का नुकसान सह नहीं पाओगे
Dosti Sms In English
तेरे लौट आने का अब गम सताता नही
मान लिया हमने जो चला जाता है वो वापस आता नही
आते है तो बीएस वापस लोग लौटकर
गुजरा हुआ वक्त लौटकर कभी आता नहीं
Emotional Friendship Shayari In Hindi
उसने बदला खुद को कुछ इस तरह की रास्ते
आज भी उसके लौट आने का इन्तजार करते है
Allama Iqbal Sher On Dosti
जिन्हें देख कर कभी चैन आता था
Dosti Heart Touching Status
इस दोस्ती को दोस्ती ही रहने दो न
ऐसा क्या गुनाह किया है मैंने
जो प्यार करना सिखा रहे हो
Dosti Todne Wali Shayari
दोस्त की बातें मरहम न बन जाए
अब तक मिला कोई ऐसा जख्म नहीं
दोस्ती का दिन भले ही खत्म हो जाए
दोस्ती होती कभी खत्म नहीं
Fb Status In Hindi 2023 Friends
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्योंकि
मेरी दोस्ती का नुकसान सह नहीं पाओगे
Dosti Sms In English
तेरे लौट आने का अब गम सताता नही
मान लिया हमने जो चला जाता है वो वापस आता नही
आते है तो बीएस वापस लोग लौटकर
गुजरा हुआ वक्त लौटकर कभी आता नहीं
Emotional Friendship Shayari In Hindi
उसने बदला खुद को कुछ इस तरह की रास्ते
आज भी उसके लौट आने का इन्तजार करते है
Allama Iqbal Sher On Dosti

तुम जिन्दगी भर साथ रहोगे ये भरोसा है
तेरी दोस्ती तो खुदा का अनमोल तोफहा हैं.
Dosti Par Shero Shayari
नई नई दोस्ती लुभाए बहुत
मजा तो पुराने में हैं
लोग कहते हैं दूर रहो
दोस्तों से अपने
वो क्या जाने जीना किसे कहते है
Bachpan Ke Dost Status
अब बिना मतलब के दोस्तों का
मिलना भी नसीब नहीं होता
वो भूल जाते है हमें जब
हमसे कोई काम नहीं होता
Girl Friendship Shayari In Hindi
मुझे दर्द होगा तो सबसे पहले तू दौड़ के आएगा
जताएगा नहीं औरों की तरह चुपचाप मरहम लगाएगा
माना कि जिन्दगी में रिश्ते है और भी
पर उन सब पे भारी है ये तेरी मेरी दोस्ती
Dosti Shayari Images English
सब कुछ मिलेगा इस दुनियां में
लेकिन
पुराने दोस्त और उनके साथ
बिताए अनमोल पल
लौट के नहीं मिलने वाले
Attitude Dosti Shayari In Hindi
अरसे बाद मिला जब उन दोस्तों से में
लगा कुछ पा लिया मैंने, जिसे खो दिया था
Attitude Shayari Friends
जो मेरा साथ न निभा सके दोस्ती तलक
उनसे वफा की उम्मीद न करना
कि वो तुम्हारा इश्क मुकम्मल होने तक साथ देगे
Best Friend Sad Shayari In Hindi

दोस्ती का रिश्ता रिश्तेदारी से अच्छा होता है
क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है
और दोस्तों से रिश्ता दिल का होता है और
दिल वह है जो सारे जिस्म को खून पहुचाता है
Fb Status Dosti Ke Liye
कंधे पर सिर रखने दोगे या
मेरी अर्थी को कांधा लगाने आओगे
आज जी भर बाते करोगे मुझसे या
जी भर जाने पर छोड़ जाओगे
दोस्ती की है तो साथ दोगे या
बीच राह में हाथ छोड़ जाओगे
इन अंधेरो में ही रहोगे साथ मेरे या
डर कर मुश्किलों से भाग जाओगे
बात बात पर लड़ोगे मुझसे या
मेरे रूठने पर मान भी जाओगे
जिन्दगी दो दिन की है
दो दिनों में हजार पल खुशियों के लाओगे या
बात बात पर मेरी आँखे नम कर जाओगे
Shayari About Friends In Urdu
गैरों से गर तुम झगड़ने लगे हो
तो दोस्तों के साथ को डरने लगे हो
Friends Group Shayari
प्यार का तो पता नहीं
पर एक दोस्त जरुर है मेरे पास
जो हर मुश्किल वक्त में
मेरे साथ रहता है.
Dosti Shayari Odia
तुमने कुछ कहा नहीं, पर फिर भी मैंने सुना
तुम्हारी खामोशी भी मुझे सुनाई देती है
तुम चुप रहकर भी बहुत कुछ बोल जाते हो
और मैं वो सब कुछ सुन लेती हूँ
जो तुम अधुरा छोड़ जाते हो
Poetry Dosti In Urdu
परखकर करते है दोस्तों जो दोस्ती
दोस्ती की दोस्तों उन्हें परख नहीं होती
Best Friend Status Shayari
वो वजह पूछता रह गया
और हम वजह छुपाते रह गये
यहीं अंत था उस कहानी का
जिसके सपने देखने वो सोता रहा
और हम उन सपनों से
बचने के लिए खुद को जगाते रहे.
दोस्ती न धन दौलत से होती है न प्रतिष्ठा को देखकर, ये रिश्ता प्यार की तरह दिलों के मिलन का हैं. एक दूसरे को बेहतर जानने और एक दूजे की मदद करने वालों का हैं. वो मदद किसी स्वार्थ में लिप्त ना हो तो ही सच्ची यारी हैं.
अपने मतलब निकालने के लिए तो बहुत से लोग मित्रता का दिखावा करते हैं मगर एक समय के बाद जब उनका मतलब निकल जाता है तो साथ छोड़ जाते हैं ऐसे धोखेबाज लोगों से बचे रहने की आवश्यकता हैं.
मित्रता के पर्याय तो कृष्ण सुदामा की जोड़ी हैं. एक बड़े घर का था तो दूसरा भूखा ब्राह्मण, मगर धन दौलत उनकी यारी में कभी आड़े नहीं आई. ऐसे ही निस्वार्थ बंधन को यारी कहा जाता हैं.
Lovely Friend Shayari
मैं दोस्ती का जश्न मना रहा था
वो जाम में दुश्मनी मिला रहा था
Bewafa Dosti Poetry
यूँ ही एक छोटी सी बात पे
ताल्लुक पुराने बिगड़ गये
मुद्दा ये था कि सही क्या है
और वो सही कौन है पर उलझ गये
Lovely Friend Shayari
मैं दोस्ती का जश्न मना रहा था
वो जाम में दुश्मनी मिला रहा था
Bewafa Dosti Poetry
यूँ ही एक छोटी सी बात पे
ताल्लुक पुराने बिगड़ गये
मुद्दा ये था कि सही क्या है
और वो सही कौन है पर उलझ गये
Sher On Dosti In Urdu
मैं सिर्फ दोस्ती से खुश था
उसने लगे लगा कर बात बिगाड़ दी.
दोस्त बनकर साथ निभाओगे
या जालिम बनकर गलत राह बताओगे.
जब दोस्ती होती है, तो
दो दिलो को जोडती है,
ओर टूट जाए दोस्ती तो
हर दुखो का असर तोड़ देती है.
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है
Shayari For Best Friend Boy
पराये को देखने में कोई अपना छूट जाता है
इश्क से नजर मिलते ही दोस्त रूठ जाता है
चलता तो हूँ बहुत सम्भल कर हर बार फिर भी
दिल कांच का जो है मेरा अक्सर टूट जाता है
Dosti Mein Shayari
नाज है मुझे अपने दोस्तों पर
उर वाकई चमकते सितारे है
जिन्दगी खुशनुमा इन्ही से है मेरी
सब के सब जान से प्यारे है
Dost Ki Tarif
आजकल की दोस्ती बीएस इतनी सी रह जाती है
पहले ढेर सारी बातें फिर इन्तजार में बह जाती हैं.
Broken Friendship Poetry In Urdu
दोस्ती के दौर में किये हिसाब जिस किसी ने
बाद में पाये नाम उनके किसी हाशिये पे
Friendship Shayari In English Language
बीत गये कितने दिन उन यारों के बगैर
जिनके साथ कभी जमाने हुआ करते थे
Dosti Shayari In Urdu 4 Line
जो बिना बोले ही दिल की बात समझ जाये
ए खुदा ऐसा दोस्त हर कोई पाये
Best Friend Shayari In Roman English
हवा उड़ा ले गई मेरी शायरी की किताब
आसमां पढ़ के रो रहा है, आज बेहिसाब देखो
Poetry Sms In Urdu Dosti
बेशर्त दोस्ती
सच्ची दोस्ती तो बिना किसी
स्वार्थ और शर्त के होती है
और जो शर्तों पर हो
वो दोस्ती नहीं सौदा होता है
Emotional Shayari For Best Friend
जिससे कभी दूर भागते थे जेठ की दोपहरी में
आज कमबख्त ये उस संग यारियां निभा रहे है.
आजकल हम सभी एक भयानक दौर से गुजर रहे हैं. कोरोना की महामारी में कई जनों ने अपने साथी दोस्तों को खोया, हमें उनकी खातिर इस जंग को हर हाल में जीतना हैं. अपने घरों में रहते हुए अपने मित्रों के हालचाल पूछते रहे. दुखद घड़ी में भले ही कितनी मुशीबत में हैं हम, मगर हमारा कोई साथी इस महामारी में जूझ रहा है तो मदद के लिए अपने हाथ कभी पीछे नहीं खीचे. ऐसे संकट के समय में उन्हें आपके सहयोग की बहुत अधिक आवश्यकता हैं.
Birthday Shayari Dosti
कुछ ख़ास नहीं तेरे मेरे बीच
मगर फिर भी एक अपनापन का एहसास है
जितनी राहों की दूरियां है
उससे कई ज्यादा मेरी तेरी इस दोस्ती पर विश्वास है
Punjabi Yaari Dosti Status
कभी किसी को इतना भी इग्नोर मत किया करो कि
बाद में पूरी जिन्दगी उसी के इंतजार में गुजारनी पड़े
Happy Friendship Shayari In Hindi
इतवार को रखा ताकि मिल सको
तोड़े फिर कुछ रिवाज हम ने यहाँ भी
Beautiful Dosti Shayari In English
तेरी कमियों की दुकान को खरीद कर खाली कर देगे
नकली माल भरे इस जमाने में हम सच्चाई कमा लेंगे
Status Of Dosti
कहाँ दुढ़े अब हम तुम्हे न तेरा चेहरा न नाम याद है हमे
याद है तो वो पहली दोस्ती जो हमने की थी तेरे साथ
अब बस फरियादे कर रहे है खुदा से मेरे
एक बार मिलवां दे हमें तेरे से
Birthday Shayari Dosti
कुछ ख़ास नहीं तेरे मेरे बीच
मगर फिर भी एक अपनापन का एहसास है
जितनी राहों की दूरियां है
उससे कई ज्यादा मेरी तेरी इस दोस्ती पर विश्वास है
Punjabi Yaari Dosti Status
कभी किसी को इतना भी इग्नोर मत किया करो कि
बाद में पूरी जिन्दगी उसी के इंतजार में गुजारनी पड़े
Happy Friendship Shayari In Hindi
इतवार को रखा ताकि मिल सको
तोड़े फिर कुछ रिवाज हम ने यहाँ भी
Beautiful Dosti Shayari In English
तेरी कमियों की दुकान को खरीद कर खाली कर देगे
नकली माल भरे इस जमाने में हम सच्चाई कमा लेंगे
Status Of Dosti
कहाँ दुढ़े अब हम तुम्हे न तेरा चेहरा न नाम याद है हमे
याद है तो वो पहली दोस्ती जो हमने की थी तेरे साथ
अब बस फरियादे कर रहे है खुदा से मेरे
एक बार मिलवां दे हमें तेरे से
महिला दोस्त के लिए शायरी
वैसे कई सहेली है, मेरी पर सबसे अच्छी दोस्त कहलाती है
जो अपना सुख और दुख दोनों मेरे साथ शेयर करती है,
हालाँकि स्वभाव से बहुत शांत हूँ, मै
पर बात मेरे दोस्त पर आ जाए,
तो किसी से भी लड़ने की हिम्मत रखती हूँ..
मेरी प्रिय सहेली मेरी जान है
उसका चेहरा जब देखू तो आती है, मुस्कान
जब हो मेरे साथ में तो जीने का होता है, अहसास
उसे दिल में हम कितना चाहते है,
वो जानते हुए भी अनजान है..
जब जब खुदा की रहमत की बात होगी,
हमारे खुशनसीब दोस्त को पाने की बात होगी,
जीवन में जरुरी एक हीरे सा यार की थी,
उस तमन्ना को खुदा ने पूरा किया..
------------------------
सच्ची दोस्ती बेस्ट फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी
हमारी दोस्ती एक-दुसरे से पूरी है,
वर्ना रास्ते के अभाव में तो मंजिल अधूरी है.
--------------------------------------------
दोस्ती दिमाग से नहीं अपने दिल से निभाओ,
भलेही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो,
मगर हर कदम अपने जिगरी दोस्तों से मिलाके चलो..
-----------------------------------
तू दूर लगता है, मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास होता भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं, इस जहां में,
पर तू प्यारा भी है, और खास भी है..
-------------------------------------------
मजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना..
-------------------------------------------
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया
-----------------------------------------
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ
----------------------------------------
dosti shayari
बहुत छोटी जिन्दगी है, एक ही आश है, मेरी
माँ बापू ओर एक जिगरी दोस्त रहे पास..
--------------------------
यार तेरा लागोतिया दोस्त हूँ,
बस कभी मोहब्बत जाहिर नही करता
एक बार आजमाना हो तो
दिल भी मांगकर देख लेना...
-----------------------
तेरी मेरी दोस्ती हो इतनी ख़ास
हर कोई ऐसे दोस्त की रखे आश..
-------------------------
मोहब्बत के दिखावे से दोस्त न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला..
--------------------------
रिश्तो से बड़ी चाहत और ,
दोस्ती से बड़ी इस दुनिया में कोई इबादत नही होती..
------------------------------
दोस्त दिल पर हाथ रखकर तो देख
हाथ में दिल रख दूँ तेरे लिए...
------------------------------
एक सच्चे दोस्त को जीवन के
हर लम्हे में सुख दुःख का अनुभव होता है,
उसको दोस्त की स्थिति की पहचान होती है,
इसलिए उन्ही की दोस्ती महान होती है..
---------------------------
तेरे मेरा कुछ नही मेरे दोस्त
तेरे लिए कुछ हूँ मै
और मेरे लिए सबकुछ हो तुम..
------------------------
ऐसे दोस्त से दोस्ती की जाए
दुश्मन भी राय देने आए..
-----------------------
हमें उन यारों ने भी याद भी नही रखा
जिन्हे हम यारों के यार थे हम तो..
-----------------------------
नाम बहुत छोटा है, पर दिल बहुत बडा रखा करता हूँ,
पैसे से इतना अमीर नही हूँ ,मै
पर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु..
-------------------------------
बच्चे वसीयत का पूछते है ,रिश्ते अपनी हैशियत पूछते है,
वो सच्चे दोस्त ही है जो अपनी खैरियत पूछते है..
-------------------------
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है,
जो वक़्त आने पर मुझे अपनी स्थिति बता देते है..
-----------------------------------
हमेशा खुशबू की तरह मेरे साँसों में रहकर,
जीवन को सुगन्धित रखना,
रक्त की भाँती मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती बड़ी अनमोल होती है यह अनमोल गहना है, मेरा
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..
---------------------------------
ज़िन्दगी में कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की कुछ तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त मिलना तो मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से बहुत डर लगता है..
----------------------------------------
जीवन के हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल से निभाए गए रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी की सहायता से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना हरगिज आसान नहीं होता..
-----------------------------------
यदि बात दिल से कही जाए तो वो दिल को छू लेती है,
तथा कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
आजकल लोग तो दोस्ती का स्वरूप ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है..
------------------------------------------
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर..
-------------------------------------
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त
-------------------------------
दोस्त वो इन्शान होता है,
जो हमारे लिए एक अहसास होता है,
एक अनजान होकर हमारे पास होता है,
जो हर लम्हे में हमारा साथ दे
वही सच्चा दोस्त होता है..
सच्चा दोस्त वह होता है,
जो हर परस्थिति में आपके साथ रहे
वो नहीं जो परछाया की तरह हो
जो अँधेरे में जाते ही साथ छोड़ देती है..
दोस्त वो होता है, जो दिलो में बसता है,
वो नहीं जो हमेशा हर तस्वीर में साथ होता है..
दोस्त वो होता है, जो अपने दोस्त को गिरने ना दें,
ना जीवन में ना किसी की नजरो से,
और ना ही किसी के पैरो में..
dosti shayari chat gpt
दोस्ती की राहों में चलना संगीत सा है,
मुस्कान की धुन में हर दिल को बहलाना संगीत सा है।
ये रिश्ता नहीं कोई मायने नहीं रखता,
बातों की हिचकिचाहट से बेपनाह है ये रिश्ता।
जब चलते हैं हम साथ, तो खुदा भी रुक जाता है,
दोस्ती का इम्तिहान हो जाए तो जहां भी साथ जाता है।
खुशियों का हर लम्हा हमारे संग बिताना संगीत सा है,
दोस्ती की मिठास और प्यार की लहर बहाना संगीत सा है।
मिलने का वक्त आया है, मुझे अपने दोस्त से मिलना है,
खुदा से बस एक ही ख्वाहिश है, इस दोस्ती को सदा बनाए रखना है।
दोस्ती की मिठास और प्यार का इकरार,
ये रिश्ता है अनमोल, बाकी सब तो संसार।
दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है,
खुदा की दिया हुआ तोहफा होता है।
दोस्ती की मिठास, ये एहसास होता है,
जीवन को सजाने का अद्भुत कारण होता है।
दोस्ती की हर बात यादगार होती है,
मुसीबतों में साथ देने का वादा होती है।
दोस्ती एक आस्था, एक विश्वास होता है,
सच्चे दोस्त के लिए खुदा का हसीन आबाद होता है।
जब दोस्ती की राहों में आए मुसीबतें,
दोस्त का साथ हमेशा सहारा होता है।
दोस्ती का रंग खुशियों से भरा होता है,
दोस्ती की गर्मी दिल को छू जाती है यारा होता है।
तेरी हंसी में मेरी खुशियाँ बसी हैं,
तेरे साथ जीने की ये ख्वाहिश जगी है।
तेरी आँखों में मेरा आभास है,
तेरे बिना जीने का एहसास है।
तू है मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़,
तेरे साथ गुज़री हर पल मेरी जिंदगी की राज़ है।
तू है मेरी मोहब्बत, मेरी आशिकी की जड़,
तेरे बिना हर दिन थम सा जाता है मेरा संसार।
तू है मेरी जान, मेरी दिल की हक़ीक़त,
तेरे बिना जीना मेरे लिए बेमतलब है सच्चाई।
तेरे प्यार की राहों में मैं खो गया हूँ,
तेरे साथ हर ख़ुशी, हर ग़म को भुला गया हूँ।
तेरे प्यार की राहों में चलते चलते,
मैंने खुद को खो दिया है तुझमें ही।
तेरी मुस्कान में मेरा सबकुछ बसा है,
तेरे साथ हर पल जीने की वजह बना है।
तू है मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी,
तेरे बिना जीना मेरे लिए बस कहानी हैं।
तेरी दीवानगी में मैं पूरी तरह खो गया हूँ,
तेरे बिना जीने की कोई वजह नहीं रही है।
तू है मेरा सच्चा साथी, मेरा दोस्त और प्यार,
तेरे बिना जीने की ख्वाहिश हर बार है।
तेरे जीवन का मैं हूँ एक महत्वपूर्ण हिस्सा,
तेरे प्यार के बिना मेरी दुनिया है अधूरी।
Dosti Nibhane Ki Shayari Hindi
तुम दोस्ती करने से घबराती रही, कही प्यार न हो जाए
मैं प्यार करने से घबराता रहा, कहीं दोस्ती न टूट जाए
Sindhi Shayari Dosti
बिगड़ी हुई जिन्दगी की उम्मीद है दोस्ती
हारकर भी हार ना माने ये जिद्द है दोस्ती
Gulzar Quotes On Friendship In Hindi
सुलझी जिन्दगी को क्यूँ उलझाएँ
बिना मतलब क्यों नया दोस्त बनाएं
Dil Dosti Shayari
कुछ लोगों को भूल जाना ही अच्छा होता है
चाहे वह कभी हमारा दोस्त रहा हो या प्यार
उसको जितना याद करते है उतना ही दर्द मिलता है
College Friends Shayari
जमाने में हम कितने ही रिश्ते बना लें मगर
अर्थी पे सबसे पहला हक दोस्तों का होता है
Love Shayari For Best Friend
कुछ यारों ने वक्त की कीमत बताई है
परिवर्तन जरूरी है ये बात समझाई है
फुर्सत में नहीं होती कभी मैं
शिकायते थी सबको ये
फिर भी वक्त आने पर मैंने
दोस्ती जरुर निभाई है
बदलाव अच्छा है चलो मान लिया
पर रिश्ते भूल जाने में कौनसी भलाई है
Dost Se Narazgi Shayari
जमाने की बात कर
न फसाने की बात कर
मैं #दोस्ती हूँ इसको
बढ़ाने की बात कर ।।
ये चार रोज़ा ज़िंदगी है
न यूं ही तबाह कर ।
इस #ज़िंदगी तू बस
निभाने की बात कर
Friendship Urdu Poetry Images
मुझे अपने आप मैं उनकी पूरी दुनिया मानते हैं
कुछ दोस्त है मेरे जो मुझे मुझसे ज्यादा चाहते है.
मित्रता का नाता न कभी टूटा हैं न इसे टूटने देना यारो. छोटी सी जिंदगी में कल क्या होगा किसने देखा हैं. जब हम नहीं रहेगे तो हमारी यादे हमारे दोस्तों के संग ही जीवित रहेगी. कोरोना की इस घड़ी में अपने यारों का ख्याल रखना बिलकुल भी नहीं भूले.
Best Friend Shayari Status
#शुभरात्री सभी को और शब-बख़ैर ,
अपनी सब से #दोस्ती नहीं किसी से बैर ।
कल फ़िर #सुब्ह मिलेंगे और करेंगे बात ,
हम सब यहाँ पर अपने हैं नहीं कोई ग़ैर ।।
Best Friend Shayari Status
#शुभरात्री सभी को और शब-बख़ैर ,
अपनी सब से #दोस्ती नहीं किसी से बैर ।
कल फ़िर #सुब्ह मिलेंगे और करेंगे बात ,
हम सब यहाँ पर अपने हैं नहीं कोई ग़ैर ।।
dosto jivan ka pahla kaam
jo karta usako milta dhaam
Pagal Dost Shayari
महक दोस्ती की
इश्क से
कम नहीं होती
न जाने क्यूँ ये दुनियां
इश्क से
लबरेज है
Whatsapp Status In Hindi Dosti
जलती है आग सीने में मत हवा करो ।
तुमने जो किया था वो वादा वफ़ा करो।।
नाराज़गी से होगा कुछ भी नहीं हासिल।
ख़ुद को और इस तरह मत ख़फ़ा करो ।।
बात तो फ़िर भी हो जायेगी कल-वल ।
तक़लीफ़ अगर है तो पहले दवा करो ।
Purane Dost Status
जिन्दगी के हर अच्छे बुरे पल में जो साथ निभाएं
वो है दोस्त
चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए जो पागल बन जाए
वो है दोस्त
दुःख में भी सुख का एहसास कराएं
वो है दोस्त
जो हस्ते हस्ते कहो जान दे जाए
वो है दोस्त
Love Friendship Quotes In Hindi
हमने एक दुसरे को गले गलाया
और अलविदा कहकर अपने रास्ते निकल गये
साथ चलती पटरियां ज्यादा करीब आ जाए
वो अक्सर रास्ते बदल लिया करती हैं.
Shayari Dosti Status
किसी का पेट निकल आया है
किसी के बाल पकने लगे है
सब पर भारी जिम्मेदारी है
सबको छोटी मोटी कोई बिमारी है
दिनभर जो भागते दौड़ते थे
वो अब चलते चलते रुकने लगे है
पर ये हकीकत है सब थकने लगे है
किसी को लोन की फ़िक्र है
कहीं हेल्थ टेस्ट का जिक्र है
फुर्सत की सब को कमी है
आँखों में अजीब सी नमी है
कल जो प्यार के खत लिखते थे
आज बीमे के फॉर्म भरने लगे है
पर ये हकीकत है सब दोस्त थकने लगे है.
Dosti Attitude Shayari Hindi
Pagal Dost Shayari
महक दोस्ती की
इश्क से
कम नहीं होती
न जाने क्यूँ ये दुनियां
इश्क से
लबरेज है
Whatsapp Status In Hindi Dosti
जलती है आग सीने में मत हवा करो ।
तुमने जो किया था वो वादा वफ़ा करो।।
नाराज़गी से होगा कुछ भी नहीं हासिल।
ख़ुद को और इस तरह मत ख़फ़ा करो ।।
बात तो फ़िर भी हो जायेगी कल-वल ।
तक़लीफ़ अगर है तो पहले दवा करो ।
Purane Dost Status
जिन्दगी के हर अच्छे बुरे पल में जो साथ निभाएं
वो है दोस्त
चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए जो पागल बन जाए
वो है दोस्त
दुःख में भी सुख का एहसास कराएं
वो है दोस्त
जो हस्ते हस्ते कहो जान दे जाए
वो है दोस्त
Love Friendship Quotes In Hindi
हमने एक दुसरे को गले गलाया
और अलविदा कहकर अपने रास्ते निकल गये
साथ चलती पटरियां ज्यादा करीब आ जाए
वो अक्सर रास्ते बदल लिया करती हैं.
Shayari Dosti Status
किसी का पेट निकल आया है
किसी के बाल पकने लगे है
सब पर भारी जिम्मेदारी है
सबको छोटी मोटी कोई बिमारी है
दिनभर जो भागते दौड़ते थे
वो अब चलते चलते रुकने लगे है
पर ये हकीकत है सब थकने लगे है
किसी को लोन की फ़िक्र है
कहीं हेल्थ टेस्ट का जिक्र है
फुर्सत की सब को कमी है
आँखों में अजीब सी नमी है
कल जो प्यार के खत लिखते थे
आज बीमे के फॉर्म भरने लगे है
पर ये हकीकत है सब दोस्त थकने लगे है.
Dosti Attitude Shayari Hindi
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो.!
दोस्त ऐसे बनो कि
तकलीफ में साथ खड़े रहे
तस्वीर में तो
हर कोई खड़ा रहता है
New Shayari For Friends
कुछ नये दोस्त बने है मेरे
लेकिन
यार तो सिर्फ पुराने वाले ही है
Poetry In Urdu Dosti
ऐ दोस्त एक रिश्ता दोस्ती का ही है
जो हमने मिलकर बनाए है
वर्ना सभी रिश्ते तो बने बनाए हैं.
New Best Friend Shayari
जो कलम उठाई दुनिया को भा गये
जो आप मुस्करा दिए मेहताब खो गये
वो लोग थे ए दोस्त चेहरे याद कर गये
एक हम है जो अल्फाज याद कर गये
Status Fb Hindi Dosti
दोस्ती कुछ ऐसी हंसी हुआ करती थी
दिन रात खेलते हुए रंगीन हुआ करती थी
कभी दोस्ती रुलाती थी तो कभी हसाती थी
इतनी अनमोल थी कि कभी गिले शिकवे नहीं करती थी
Hindi Shayari Dosto Ke Liye
होठों पे मुस्कान दोस्ती का नाम लिए मिलते है
ये लोग इश्क की आड़ में, मेरी मौत का सामान लिए फिरते है.
Dost Sad Poetry
जिन्दगी में दोस्ती हो या दुश्मनी
हमने दोनों सिद्दत से निभाया है
यूँ तो मुश्किलें कई आए रस्ते में
लेकिन हमने उन्हें भी हराया है
शुक्रगुजार हूँ मैं उस खुदा का
जिसने हमें उनसे मिलाया है
जिन्दगी बदल सी गई है हमारी
जब से हमने उन कमीनो को
अपने जीवन में पाया है
Dosti Aur Pyar Shayari
दोस्त ही तो फरिश्ते है
बाकि सब तो रिश्ते है
Shayari On Friendship Day In Hindi
मुझसे दोस्ती के दो ही उपाय
कविता की किताब या एक कप चाय
Dosti Ki Shayari In English
जो हमसे बोलना नहीं चाहते
तब भी हमारी पूरी खबर रखते है
Facebook Dosti Status In Hindi
मैं यादो का किस्सा खोलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
मैं गुजरे पलों को सोचू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादो की पुस्तक है
कभी किसी की याद खूब तड़पाती है
तो कभी यादों के सहारे
ये जिन्दगी यूँ ही कट जाती है
मैं देर रात तक जागू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
Dosti Shayari In Punjabi Language
वो भीगते बरसात में
वो चहकते गलियारों में
कुछ दोस्त मिल जाते है
फिर जाने कहाँ खो जाते है
हम तन्हा हो जाते है
कभी कभी यूँ ही
जब हम मुस्काते है
वही दोस्त याद आते है
बहुत याद आते है
New Shayari Friend
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए
ये दोस्ती हमें उम्र भर के लिए चाहिए
Poetry Bewafa Dost
ना मिले हम कभी
ना मिलने की उम्मीद है कहीं
फिर भी ना जाने कब और कहाँ से
शुरू हुई है ये दोस्ती हमारी
Best Shayari On Best Friend
दोस्ती से बड़ा नहीं कोई रिश्ता होता जो मिल
जाए कही कोई सच्चा दोस्त तो उसकी कदर
करना क्योंकि सच्चा दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
सही मायनों में भगवान का भेजा फरिश्ता होता है
तकलीफ में साथ खड़े रहे
तस्वीर में तो
हर कोई खड़ा रहता है
New Shayari For Friends
कुछ नये दोस्त बने है मेरे
लेकिन
यार तो सिर्फ पुराने वाले ही है
Poetry In Urdu Dosti
ऐ दोस्त एक रिश्ता दोस्ती का ही है
जो हमने मिलकर बनाए है
वर्ना सभी रिश्ते तो बने बनाए हैं.
New Best Friend Shayari
जो कलम उठाई दुनिया को भा गये
जो आप मुस्करा दिए मेहताब खो गये
वो लोग थे ए दोस्त चेहरे याद कर गये
एक हम है जो अल्फाज याद कर गये
Status Fb Hindi Dosti
दोस्ती कुछ ऐसी हंसी हुआ करती थी
दिन रात खेलते हुए रंगीन हुआ करती थी
कभी दोस्ती रुलाती थी तो कभी हसाती थी
इतनी अनमोल थी कि कभी गिले शिकवे नहीं करती थी
Hindi Shayari Dosto Ke Liye
होठों पे मुस्कान दोस्ती का नाम लिए मिलते है
ये लोग इश्क की आड़ में, मेरी मौत का सामान लिए फिरते है.
Dost Sad Poetry
जिन्दगी में दोस्ती हो या दुश्मनी
हमने दोनों सिद्दत से निभाया है
यूँ तो मुश्किलें कई आए रस्ते में
लेकिन हमने उन्हें भी हराया है
शुक्रगुजार हूँ मैं उस खुदा का
जिसने हमें उनसे मिलाया है
जिन्दगी बदल सी गई है हमारी
जब से हमने उन कमीनो को
अपने जीवन में पाया है
Dosti Aur Pyar Shayari
दोस्त ही तो फरिश्ते है
बाकि सब तो रिश्ते है
Shayari On Friendship Day In Hindi
मुझसे दोस्ती के दो ही उपाय
कविता की किताब या एक कप चाय
Dosti Ki Shayari In English
जो हमसे बोलना नहीं चाहते
तब भी हमारी पूरी खबर रखते है
Facebook Dosti Status In Hindi
मैं यादो का किस्सा खोलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
मैं गुजरे पलों को सोचू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादो की पुस्तक है
कभी किसी की याद खूब तड़पाती है
तो कभी यादों के सहारे
ये जिन्दगी यूँ ही कट जाती है
मैं देर रात तक जागू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
Dosti Shayari In Punjabi Language
वो भीगते बरसात में
वो चहकते गलियारों में
कुछ दोस्त मिल जाते है
फिर जाने कहाँ खो जाते है
हम तन्हा हो जाते है
कभी कभी यूँ ही
जब हम मुस्काते है
वही दोस्त याद आते है
बहुत याद आते है
New Shayari Friend
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए
ये दोस्ती हमें उम्र भर के लिए चाहिए
Poetry Bewafa Dost
ना मिले हम कभी
ना मिलने की उम्मीद है कहीं
फिर भी ना जाने कब और कहाँ से
शुरू हुई है ये दोस्ती हमारी
Best Shayari On Best Friend
दोस्ती से बड़ा नहीं कोई रिश्ता होता जो मिल
जाए कही कोई सच्चा दोस्त तो उसकी कदर
करना क्योंकि सच्चा दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
सही मायनों में भगवान का भेजा फरिश्ता होता है
Kumar Vishwas Dosti Shayari In Hindi
बस मेरी इतनी सी है हस्ती.......
कुछ कमीनों से है मेरी दोस्ती....
नाराज होते हैं गुस्सा भी होते हैं,
फिर मिलकर हम करते हैं मस्ती...
जब भी हम कहीं मिलते हैं तो,
वहां #इश्क़ की महफिल है सजती...
दोस्त एक खूबसूरत पतवार है,
और जिंदगी है इसकी एक कश्ती..
मुझे #दौलत की जरूरत नहीं है,
साथ दोस्त हैं तो मैं हूं लखपति...
जब भी कोई आफत आती है,
मेरी आंखें इन्हीं को है ही ढूंढती...
बस मेरी इतनी सी है हस्ती,
कुछ कमीनों से है मेरी #दोस्ती.......
Shayari On Best Friend In English
दूर की दोस्ती भी क्या कमाल की होती है
मिलन कहाँ होता है बस ऑनलाइन बात होती है
Friendship Tutne Ki Shayari
ख़ुद में ख़ुद का वजूद ढूंढता हूँ
में भीड़ में भी खुद को तन्हा समझता हूँ ,
एक तेरी कमी कुछ ऐसी है ज़िन्दगी में
में सब कुछ पाकर भी खुद को बदनसीब समझता हूँ
Beautiful Shayari For Friends
नाप लेता है मेरा दर्जीStatus Hindi Dost
तो पूछा करता है मुझसे
दोस्त ज्यादा हो तो आस्तीनों में
गुंजाइश रख दू
पनाह दोस्त की किस्मत वालों को मिल पाती है दिलो में
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता किसी दिल में
Facebook Status In Hindi Dosti Attitude
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता किसी दिल में
Facebook Status In Hindi Dosti Attitude
मत रख इन बूंदों से दोस्ती तू
तू हवा है और ये हवा थमने पर, हवा पकडती है.
शानदार दोस्ती शायरी
मुझे तुम अपने जीवन का सुरक्षा कवर बना लो
बहुत चली अपनी दोस्ती अपना लवर बना लो.
------------------------
बहुत चली अपनी दोस्ती अपना लवर बना लो.
------------------------
गुनाह कर जाने पर सजा से डरते है,
आपके हाथ का जहर पी लेते है, पर दूसरो की दवा से डरते है,
आपके हाथ का जहर पी लेते है, पर दूसरो की दवा से डरते है,
------------------------
दुश्मनों के सितम का हमें कोई खोफ नहीं,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है !!
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है !!
------------------------
कल हम कहा होंगे इसका कोई गिला न होगा,
बस दोस्ती की सिलसिला होगा.
बस दोस्ती की सिलसिला होगा.
------------------------
थोडा इन्तजार करने का वक्त मिला हमको
जन्नत से जहाँ से बढ़कर यार मिला हमको
अब नहीं है, कोई तमन्ना जन्नत की हमें
तेरी दोस्ती में जन्नत सा प्यार मिला हमें.
जन्नत से जहाँ से बढ़कर यार मिला हमको
अब नहीं है, कोई तमन्ना जन्नत की हमें
तेरी दोस्ती में जन्नत सा प्यार मिला हमें.
------------------------
मेरे खुदा से एक ही गुजारिश है,
तेरी दोस्ती के अलावा कोई बंधन न मिले
जन्म जन्म मिले यार तेरे जैसे
या फिर ये जिंदगी भी न मिले.
तेरी दोस्ती के अलावा कोई बंधन न मिले
जन्म जन्म मिले यार तेरे जैसे
या फिर ये जिंदगी भी न मिले.
------------------------
छोटा सा दिल है, पर गम बहुत है,
छोटी सी जिंदगी है, पर जख्म बहुत है,
ये दुनिया बहुत मतलबी है,
पर इनके लिए मेरे दोस्त का नाम ही बहुत है.
छोटी सी जिंदगी है, पर जख्म बहुत है,
ये दुनिया बहुत मतलबी है,
पर इनके लिए मेरे दोस्त का नाम ही बहुत है.
------------------------
इस जीवन में कहा तक जाना है, कौन जानता है,
इस जीवन में क्या पाना है, कौन जानता है,
दो पल का जीवन है, जी भर के जीलो इसे
किस दिन बिछड़ जाए कौन जानता है.
इस जीवन में क्या पाना है, कौन जानता है,
दो पल का जीवन है, जी भर के जीलो इसे
किस दिन बिछड़ जाए कौन जानता है.
------------------------
हमें अपनी पुरानी तस्वीर मिल जाए,
हमारी पुरानी दोस्ती की वो तक़दीर मिल जाए,
एक बार फिर वो लास्ट बेंचर यार मिल जाए.
हमारी पुरानी दोस्ती की वो तक़दीर मिल जाए,
एक बार फिर वो लास्ट बेंचर यार मिल जाए.
------------------------
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने ना देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे,
एक दो स्मस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे .
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे,
एक दो स्मस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे .
------------------------
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नही,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का.
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नही,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का.
------------------------
जो दिल को चीर कर दवा दे वो वार कहाँ मिलेगा,
जो बेज्जती कर भी हँसा दे वो यार कहाँ मिलेगा.
जो बेज्जती कर भी हँसा दे वो यार कहाँ मिलेगा.
दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है,
साथ उसके टूटि हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाये दिल की बात,
फिर कहा कोई भी बात ज़रूरी होती है.
साथ उसके टूटि हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाये दिल की बात,
फिर कहा कोई भी बात ज़रूरी होती है.
------------------------
आज खुशियों की कोई बधाई देगा,निकला है,
चाँद तो दिखाई देगा,ऐ दोस्त दोस्ती की है,
हमने आपसे,आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
चाँद तो दिखाई देगा,ऐ दोस्त दोस्ती की है,
हमने आपसे,आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
------------------------
बिना चाय के दिन का गुजारा नहीं होता
दोस्ती के बिना कोई सहारा नहीं होता.
दोस्ती के बिना कोई सहारा नहीं होता.
------------------------
दौलत कमाना हम जानते नहीं,
पर दोस्ती निभाना बखूबी जानते है.
पर दोस्ती निभाना बखूबी जानते है.
------------------------
आपकी हर बात मान लेता हूँ, पर बवाल मत करना,
दोस्ती की किसी भी फैसले पर सवाल मत करना.
दोस्ती की किसी भी फैसले पर सवाल मत करना.
------------------------
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ
------------------------
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.
------------------------
दो़स्तों की दोस्ती में क़भी को़ई रू़ल ऩहीं हो़ता है़
औऱ ये़ सिखा़ने के़ लिए़,
को़ई स्कू़ल ऩहीं हो़ता़ है.
------------------------
दोस्ती किसी की रि़यासत ऩहीं हो़ती औ़र मौ़त कि़सी की़ अमा़नत ऩही होती़,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो,
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की #जमानत नहीं होती!
------------------------
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दो़स्ती हो़ती है़ रिश्तों का़ अ़नमो़ल ग़हना;
इसलिए़ दोस्त़ को़ कभी़ अल़विदा़ न क़हना।
------------------------
दिन बी़त जा़ते है सु़हानी़ या़दें ब़ऩकर,
बाते़ रह़ जा़ती़ है़ क़हा़नी ब़नकर,
पर दो़स्त तो़ ह़मेशा़ दि़ल के़ क़रीब ऱहते है,
क़भी मु़स्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
------------------------
फूलों की महक को चुरा़या़ नही़ जाता,
सू़रज़ की़ कि़ऱणों को छुपा़या नही जाता,
कितने़ भी दू़र ऱहो़ ए़ दो़स्ती,
तुम़ दो़स्ती़ में आप़ जैसे़ दोस्त को भुलाया नही जाता..!
------------------------
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
------------------------
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
------------------------
अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सी़ने से ल़गा स़क़ते हैं
दुःख में उ़स पे़ रो़ सक़ते हैं,
खु़शी में ग़ले ल़गा स़क़ते हैं,
औ़र गुस्से़ में ला़त भी़ मार सकते हैं।
------------------------
दोस्त साथ हो तो रोने में भी़ शा़ऩ है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है,
सारा खेल दोस्ती का है वरना,
जनाज़ा और बारात एक समान है।
------------------------
सच्चे दोस्तों के बारे में सबसे बेहतरीन बात यह है की
वे अलग होने की बजाये एक साथ आगे बढ़ते है !
------------------------
रिश्तों की यह दुनिया हैं निराली,
सब रिश्तों से प्यारी हैं दोस्ती तुम्हारी
मंजूर हैं आंसू भी आँखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कान होंठों पे तुम्हारी !
------------------------
दोस्ती एक नायाब रिस्ता है, इसमें कोई बड़ा छोटा नहीं होता
दोस्ती तो दिल से होती है, इसमें नफ़ा या घटा नहीं होता
------------------------
असली दोस्त वो नहीं जो तेरी हर हाँ में हाँ मिलाता हो
सही और गलत में फर्क बतानेवाले भी सच्चे दोस्त होते हैं
------------------------------------
ये भी पढ़ें
जीवन में दोस्ती बहुत मैटर करती हैं यारों जीवन के हालात जो भी हो हमें कभी अपने सच्चे दोस्तों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. बहुत बार हमें मतलबी स्वार्थी धोखेबाज दोस्त भी मिल जाते हैं. मगर इसका मतलब यह नहीं होता हैं कि दोस्ती में हर बार ऐसा ही होता हैं. गलत व्यक्ति के चयन के कारण ऐसा कई बार झेलना भी पड़ सकता हैं. मगर इसका कसूर यारी के नाते को तो नहीं दिया जा सकता हैं.