Mummy Shayari In Hindi 2022 माँ पर दो लाइन शायरी
माँ जो़ ह़में स़ही़ रा़ह़ दि़खा़ती़ है़।
माँ जो हमें यो़ग्य इंसान बना़ती़ है़।
माँ जो़ हमा़रे़ क़ष्ट को़ अपना़ ब़ना़ती़ है।
माँ डांट से़ हमें बचा़ती़ है़।
माँ जो़ सभी़ बात सम़झ़ जा़ती़ है़।
माँ जो़ रातभ़ऱ जा़ग़कऱ ह़मा़री़ आँखों में नींद ला़ती़ है।
माँ के बा़रे में क्या क़हूँ मेरी आँखें भऱ आती़ है़।
Maa Shayari
--------------------------------मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है
-------------------------------
Mummy Ki Shayari
-------------------------------------किसी को सफलता तो किसी को प्रोपर्टी मिली
पर मै खुश हूँ,क्योकि मुझे भगवान रूपी माँ मिली
-----------------------------------
Mummy Ke Upar Shayari
---------------------------------सीधा-साधा,भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ,
Mummy Ke Liye Shayari
तेरे होते हुए मै रो नहीं सकता
तेरी पैरो की जन्नत को छोड़ नहीं सकता
माँ तेरे इस अनेको रिश्ते को तोड़ नहीं सकता
Mummy Par Shayari
माँ पर दो लाइन शायरी

------------------------------
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला
-------------------------------
कच्चे रंगों से भी सजावट होती है
जन्नत माँ के पैरो में है स्पर्श कर सको तो कर लो
मंदिरों में भटकने से क्या फायदा पूजा या भी कर लो
वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए
और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए
------------------------------
माँ बाप अपने बेटो के लिए कभी बड़े नहीं होते
ओर माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते
पर इससे समस्या दूर नहीं होती सारी है
करो सेवा होगा जीवन का सार
नहीं तो जीवन जीने न कोई अधिकार
माँ की याद शायरी
मातृशक्ति पर शायरी
इस दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति मातृशक्ति होती हैमाँ सब की जगह ले सकती है
पर माँ की जगह कोई नहीं ले सकता है
माँ पर शायरी 2021
इस दुनिया में हर कोई आपकी फिकर करना छोड़ सकता हैपर माँ जिंदगी भर फिकर करना नहीं छोड़ती है
इस दुनिया में सबकुछ मिल जायेगा
पर बेटा माँ सा प्यार कहा से लायेगा
माँ की तारीफ में शायरी
एक़ वो़ खु़श़हा़ल जी़व़ऩ जि़ऩको़ व़फ़ा़दार दो़स्त़ मि़ल जा़ये,
दू़सरा़ वो़ जि़नको़ एक़ मां ऩसीब हो़ जा़ए़।
रब की़ रहम़त़ ब़रस़ती़ है़
जा़न ह़थे़ली पऱ़ ऱख़नी पड़़ती़ है़ माँ को़ माँ हो़ने़ में
भु़ला़ के़ नीद़ खु़द़ की़, सू़ला़या़ ह़म़कों
गि़रा़ के़ आ़सूं अ़पनें हसा़या ह़में
दर्द़ ऩ दे़ना़ उस़ म़मता़ की़ मू़र्त़ को
ई़श्वऱ ने़ माँ बा़प़ बना़या जि़ऩकों
मां की़ दवा़ई़ का़ ख़र्चा़ बे़टे़ को़ म़ज़बू़री़ लग़ता है़,
सि़ग़रे़ट का धुंआ़ उसे़ ज़रू़री़ ल़ग़ता है़.
माँ की दुआ पर शायरी
पगली मुझे ना सिखा प्यार का तरीकामैंने माँ के एक हाथ से खाना दुसरे से थप्पड़ खाई है
मुश्किल राहों में भी जिंदगी की यात्रा आसान लगती है
यह सब माँ की दुआओं की चाल लगती है
ज़िन्दगी👤 के सफर में कभी परेशान 😂 न हुए हम।
ममता की छांव 🎋 मे कभी हैरान😂 न हुए हम।।
माँ की याद में शायरी
''न सोना से बाबू से सबकुछ तो मिलेगा माँ की दुआ से''जिस दिन माँ का साथ छुट गया
Meri Duniya Meri Maa Shayari
शब्द अलग है पर जज्बात वही हैमाँ कहू या मेरी दुनिया बात वही है
Amma Jan Par Shayari
एक हस्ती जो मेरी शान हैवह कोई ओर नहीं मेरी अम्मी जान है
माँ का प्यार शायरी
जीवन में प्यार कितना भी मिल जाएमाँ की वफ़ादारी पर शायरी
माँ आपकी वफ़ादारी हमेशा मेरे लिए उद्धार रहेगीतेरी हर मुस्कराहट पर निसार रहेगी
तुमने इतना प्यार दिया
मेरी जन्दगी हर समय आपकी कर्जदार रहेगी
Mummy Ki Shayari
दिल में क्या है छुपाया मत करोप्यारी-सी माँ को सताया ना करो
माँ के चरणों पर शायरी
माँ ताजीब के सामान होती हैमाँ ही जन्नत शायरी
मेरी ख़ुशी का आधार हो तुम,माँ मेरा सारा संसार होमाँ का रिश्ता शायरी
मोती टूट जाए तो सजाना सीखोकोई रूठ जाए तो मनाना सीखो
माँ के प्यार के मिला है ये रिश्ता
इसे झुककर निभाना सीखो
Mummy Par Shayari 2022
माँ तेरे बिन एक दिन भी कटता नहींतेरी यादे जहन से मिटती नहीं
ओर तेरी तस्वीर चहरे से हटती नहीं
Mummy Shayari
इस दुनिया में कम ही लोगो को माँ का प्यार मिलता हैजिसे मिलता उसकी जिंदगी पार हो जाती है
मम्मी पर शायरी हिंदी में
मेरा दिल एक दीया है माँ उसकी है रोशनीकहा मिलेंगी तुझ जैसी पुरे जीवन की सजनी
Mami Par Shayari
जो घर से माँ के पैर छूकर नहीं निकालताउसकी मुश्किल का कभी हल नहीं मिलता
माँ शायरी 2022
माँ ही पहला प्यार हैमाँ ही पहला दोस्त
माँ ही पहला शिक्षक है
माँ के बराबर न कोय
माँ का इंतजार शायरी
माँ तेरी लेरियो को सुनने का इंतजार कर रहा हूँ,तेरे आंसल में सोने का श्रंगार कर रहा हूँ,
माँ तेरी बातो का बयान कर रहा हूँ,
माँ में भी तेरे पास आने का इंतजाम कर रहा हूँ
माँ का रिश्ता शायरी 2022
माँ का रिश्ता कुछ ऐसा हैजो दिल में हर दम रहता है
माँ तेरे उदास हो जाने पर
मेरा दिल भी रोता है
Mummy Hindi Shayari
चूल्हे की उस तेज आग में जलती है ओ मेरी माँ
आँखों धुंए से भर जाती है फिर भी खाना पकाती है ओ मेरी प्यारी-प्यारी माँ
माँ की ममता पर शायरी
चाहे माँ को तुम भूल जाओगेपर ममता को भूल नहीं पाओगे
ये माँ का रिश्ता है
इस बिन सुकून नहीं पाओगे
MAA SHAYARI
मै हर रोज जन्नत का दर्शन करता हूँ,क्योकि जन्नत मै माँ के चरणों को मानता हूँ,
MAA KI DUA PAR SHAYARI
जीवन में कुछ करने के लिए माँ की दुआ ही काफी है''कड़कड़ाती धूंप में भी छाँव मिल जाए
माँ का आँचल मिले तो भगवान का भी पैगाम मिल जाए''
मेरी रोशनी माँ पर शायरी
माँ बुझते दीये की रोशनी होमाँ का कर्ज शायरी
हर कर्ज हमेशा संवार रहता हैमाँ का प्यार उद्धार रहता है
ननिहाल पर शायरी
मुझे मेरे ननिहाल बहुत अच्छी लगती हैक्योकि वहां मुझे मेरे नाम से नहीं मेरे माँ के नाम से पहचानते है
माँ पर कविता (माँ की महिमा पर कविता) MAA PEOM IN HINDI
जन्म दायनी होती है माँममता की प्यारी होती है माँ
पहली शिक्षक होती है,माँ
जीवन जीना सिखलाती है,माँ
खाना मुझे खिलाती है,माँ
गलती करने पर डांट लगाती है माँ
फिर सीने से लगाती है माँ
फिर थोडा सा सुकून पाती है माँ
खुद रोकर मुझे हंसाती है माँ
मुझे नहीं रुलाती है माँ
मेरा हर दम ख्याल रखती है माँ
मेरे सपने सजाती है माँ
चिंतन दर्शन जीवन सर्जन मेरी नज़र तुम आती हो माँ
तुम खुद गीले में सोकर सूखे में मुझे सुलाती हो माँ
मेरे आँखों का तारा है माँ
अपना जीवन न न्यारा है माँ
तेरा मेरा प्यार सराहना है माँ
खुद को खोकर तुमने मुझे आकार दिया है माँ
तेरे प्यार,अर्पण,जीवन समर्पण कैसे? भूल सकता हूँ,माँ
तेरी ममता की छावो में बड़ा हुआ ये ऋण कैसे भूल जाऊ,माँ
तू ही मेरा भगवान है माँ
तू ही मेरा संसार है माँ
तेरे गाऊ में गुणगान में माँ
तेरा करू में सम्मान में माँ
तेरे उपकारो का कैसे में गान करू माँ
तू धन्य है,माँ
तू ही मेरा भगवान है माँ
तू ही मेरा संसार है माँ
माँ पर कविता (माँ का स्नेह पर कविता) Poem On Mother's Affection In Hindi
माँ ने जन्म दिया है हमें
माँ ही पहली पहचान है
माँ के समान इस दुनिया में
नहीं कोई भगवान
माँ ही पहला प्यार है
माँ ही मेरी जान
माँ के बिन इस दुनिया में
नहीं कोई सम्मान
न किसी की बेबी हूँ,
न किसी की जान हूँ,
मै तो हूँ,
अपनी माँ की प्यारी-सी संतान
माँ की कविता Ma Par Kavita(Ma par peom)
स्वर्ग से सुन्दर सपनो से प्यारी है ये मेरी माँज्यू सोने में सुहागा वैसे मेरी प्यारी माँ
ये वो माँ है जिसने मुझे
ये संसार दिखाया है
इस माँ ने मुझे ज्ञान का पहला पाठ पढाया है
मैंने जो माँ का साथ पाया है
ओ माँ तेरा सुकर करू
तेरा ध्यान धरु
तेरो चरणों को स्पर्श करू
- Boss Shayari in Hindi
- सच्ची दोस्ती बेस्ट फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी
- रॉयल स्टेटस इन हिंदी
- मेरी माँ पर निबंध
- माँ का हमारे जीवन में महत्व पर निबंध