100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

कालीबंगा की सभ्यता एवं संस्कृति | Kalibangan In Hindi

कालीबंगा संस्कृति | kalibangan in hindi: कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है काले रंग की चूड़ियां.यह स्थल हनुमानगढ़ के निकट घग्गर नदी के किनारे विकसित हुआ था.कालीबंगा की खोज 1951 -52 में अमलानंद घोष द्वारा की गई.

कालीबंगा की सभ्यता एवं संस्कृति | Kalibangan In Hindi

कालीबंगा की सभ्यता एवं संस्कृति | Kalibangan In Hindi
कालीबंगा की खुदाई 1961 से 1969के बीच बी बी लाल तथा बी के थापर द्वारा की गई. यह सभ्यता सिंधु सभ्यता की तीसरी राजधानी मानी जाती है जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं के समकक्ष है. 

कालीबंगा से प्राप्त होने वाले साक्ष्य इस प्रकार है:-यहां से साधारण चुल्हे व तंदूरी चुल्हे के साक्ष्य मिले हैं.
  1. एक मोहर पर भी  व्याघ्र का अंकन किया गया है.
  2. यहां पर परकोटे के बाहर जूते हुए खेत के  साक्ष्य मिले जो विश्व में जूते हुए खेत का पहला प्रमाण है इस खेत में दोहरी जुताई की गई जिसमें चना और सरसों था.
  3. कालीबंगा में समकोण पर दिशा में जूते हुए खेत के प्रमाण मिले  जिसमें गेहूं और जौ बोए गए थे कपास की खेती के  प्रमाण सर्वप्रथम यहीं से मिले हैं.
  4. सिंधु सभ्यता का एकमात्र स्थल जहां मात्रदेवी की मूर्ति नहीं मिली है.
  5. यहां से तांबे के बैल की आकृति ,भूकंप के प्रमाण तथा ईटों के मकान के प्रमाण भी मिले हैं.
  6. कालीबंगा की लिपि बाएं से दाएं और लिखी जाती थी .
  7. कालीबंगा में सड़कें समकोण पर काटती थी सड़कों की चौड़ाई 7.2 मीटर तथा गलियों के चौड़ा 1.8 मीटर थी.
  8. भवनों के द्वार सड़कों पर न खुलकर गलियों में खुलते थे. 
  9. कालीबंगा के प्रमुख पशु गाय बैल भैंस ,बकरी , सूअर व ऊंट थे इनमें से कुत्ता सबसे प्रिय पशु था.
  10. कालीबंगा में कुए के समीप 7आयताकार  यज्ञवैदियाँ मिली.
  11. शिशु की खोपड़ी प्राप्त जिसमें कंपाल दोहन प्रक्रिया की गई है.
  12. लोग मुख्यतः शव को दफनाते थे.
कालीबंगा सभ्यता का पतन अमला नंद घोष के अनुसार जलवायु परिवर्तन तथा डेल्स के अनुसार नदियों के मार्ग परिवर्तन से हुआ परंतु इसके पतन का प्रमुख कारण भूकंप माना जाता है.

ये भी पढ़े
प्रिय दर्शको  उम्मीद करता हूँ। आज का हमारा लेख कालीबंगा संस्कृति | kalibangan in hindi आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।