जन्मदिन पर भाषण Birthday Speech In Hindi- नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे इस आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम अपने जन्म दिन पर प्रस्तुत करने के लिए महत्वपूर्ण भाषण लेकर आया हूँ. ये भाषण Happy birthday speech for all सभी के लिए है.
जन्मदिन पर भाषण Birthday Speech In Hindi
हर व्यक्ति अपना जन्मदिन मानना चाहता है. जन्मदिन साल में एक बार ही आता है. इसलिए इस दिन को सेलिब्रेट करना बहुत ही अच्छा लगता है. तथा जन्मदिन से आयु की अंदाजा भी लागाया जाता है.
जन्मदिन व्यक्ति का सबसे सुहावना दिन होता है. ये वह दिन होता है. जिस दिन उनका इस संसार में जीवन की शुरुआत होती है. हर साल इस दिन को जन्मदिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
Birthday speech for friend
यहाँ पर उपस्थिति सभी दोस्त लोग. आप सभी ने मेरे दोस्त राकेश के जन्म दिन के इस अवसर पर अपना कीमती समय बिताया इसलिए आपको धन्यवाद. दोस्त का जन्मदिन दोस्तों के बिना अधुरा होता है.
वैसे आप में से कई लोग मुझे नहीं जानते होंगे, पर मै राकेश का काफी करीबी दोस्त रहा हूँ. हम बचपन से साथ में रहते है. आप राकेश के दोस्त है. इसलिए आप मेरे लिए भी दोस्त है.
आप राकेश का जन्मदिन है. आज हमारा दोस्त २० वर्ष का हो गया है. हम सभी अब इस दिवस का शुभारम्भ करते है. तथा राकेस के जन्मदिन का उत्सव शुरू करते है. आज कई दोस्त लोग राकेस के जन्मदिन की बधाई ऑनलाइन दे रहे थे. पर आप अपना समय निकालकर यहाँ आए इसलिए आपका आभार.
किसी व्यक्ति विशेष के जीवन का सबसे बड़ा दिन उसका जन्मदिन होता है. आज राकेश का जन्मदिन है. ये इसके जीवन का सबसे बड़ा दिन है. हम दुआ करते है, कि आप जिओ हजारो साल.
इस शुभ अवसर पर जो भी दोस्त लोग राकेस के लिए उपहार लाए है. वे राकेस को गिफ्ट करें. तथा केक काटकर राकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए. जन्मदिन के इस अवसर को शुभ बनाए.
Birthday Speech For Yourself
आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरी इस पार्टी में शामिल होने वाले सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार और आप सभी का आभार आपने मुझे समय दिया तथा मेरे जन्मदिन पर यहाँ आने का कष्ट किया.
जन्मदिन व्यक्ति का सबसे बड़ा उत्सव होता है. आज मेरा है, कल किसी और दोस्त का होगा. मैंने ऑनलाइन सभी दोस्तों को कहा तथा सभी आज मेरे जन्मदिन पर हाजिर हो गए आप सभी का प्यार इसी प्रकार बना रहे.
आज मेरा २० वा जन्मदिन है. मेरे कई दोस्त है, जो यहाँ सामने बैठे है. मैंने इस साल जो कुछ भी आपको गलत बोला हो या कोई गलती हुई तो मुझे अपना दोस्त मानकर क्षमा करे.
मैंने आज इस उत्सव पर महसूस किया है, कि मेरे पास ऐसे दोस्त है, जो अपना कीमती समय मुझे दें सकते है. आपने मेरे आमन्त्रण को स्वीकार किया तथा यहाँ तक आए आप सभी का पुनः धन्यवाद..
ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख जन्मदिन पर भाषण Birthday Speech In Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.