100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi

प्रिय दोस्तों आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ, आज हम हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi आपके साथ साझा कर रहे हैं. यहाँ छोटे बच्चों के लिए मेरा हिमाचल राज्य पर निबंध बता रहे हैं. सरल शब्दों में लिखा गया. himachal pradesh Essay in hindi को आप अपने हिसाब से कक्षा 1,2,3,4, 5,6,7, 8,9,10 के बच्चों के लिए छोटा बड़ा कर सकते हैं. चलिए हिमाचल का निबंध पढ़ते हैं.

हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi

हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi
हिमाचल प्रदेश भारत के खुशहाल राज्यों में से एक है. इस प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भी काफी बेहतर है. हिमाचल भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहाँ पर यात्रा करना स्वर्ग में यात्रा के समक्ष है.

हिमाचल प्रदेश लोगो विदेशो से यात्रा करने के लिए आते है. ये पर्यटन का प्रमुख स्थल है. हिमाचल प्राथमिक शिक्षा का प्रमुख स्थल है. यहाँ पर शिक्षा का स्तर सर्वपरी है. तथा साक्षरता में केरल के बाद दूसरा स्थान प्राप्त है.

10 lines on Himachal Pradesh in Hindi

1) हिमाचल प्रदेश भारत के उतर में हिमालय की गोद में स्थिति भारत का एक सुंदर राज्य है, जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और अपने पहाड़ी इलाके के लिए सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है.
2) यह राज्य तिब्बत के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा भी साझा करता है. इस राज्य का गठन 25th January 1971 को किया गया. इस राज्य का कुल क्षेत्रफल 55673 वर्ग किलोमीटर है. जो इसे भारत का 17 वा सबसे बड़ा राज्य बनता है. इस राज्य में कुल 12 जिले है.
3) हिमाचल प्रदेश का नामकरण इसकी भौगोलिक स्थिति के आधार पर ही किया गया था. हिमाचल का अर्थ होता है. बर्फ की गोद में बसा प्रदेश इसे देवो भूमि भी कहा जाता है.

4) हिमाचल प्रदेश में तक़रीबन 70 लाख लोग निवास करते है. इस राज्य की राजकीय भाषा हिंदी है. यहाँ हिंदी के साथ साथ संस्कृत भाषा भी बोली जाती है.
5) हिमाचल प्रदेश राज्य की दो राजधानी है, जो मौसम के अनुसार अलग अलग होती है. जिसमे सर्दी के समय धर्मशाला और गर्मी के समय शिमला इसकी राजधानिया है. पर मुख्य रूप से शिमला को राजधानी माना गया है.
6) इस राज्य में इतनी नदियाँ बहती है. इसे हम नदियों का राज्य भी कह सकते है. यहाँ चिनाब, रावी, ब्यास, सतलुज और यमुना आदि नदिया बहकर यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य को बेहतर बनाती है.

7) हिमचल प्रदेश में अधिकतर लोग शिक्षित है. पर यहाँ की लगभग 90 प्रतिशत आबादी शिक्षित होने के बाद भी ग्रामीण परिवेश में निवास करते है. इस राज्य के लोगो को प्रकृति से बहुत प्रेम है. चिपको आन्दोलन जो वृक्षों की रक्षा की हुआ था. वह इसी राज्य की पहल थी. ये अपने जीवन से भी प्रकृति को अधिक महत्व देते है.
8) इस राज्य में कई पर्यटन स्थल है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते है. जिसमे स्पीती वैली, रोहतांग दर्रा, रोहतांग दर्रा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, ग्रेट हिमालयन नेशनल, हडिंबा देवी टेंपल और हडिंबा देवी टेंपल आदि प्रमुख स्थल है.

9) इस राज्य की वेशभूषा अपने आप ख़ास है. यहाँ के पुरुष दोहड़ू पहनते है. तथा यहाँ की महिलाएं ढियाडू पहनती है., जो भेड़ की ऊन से बना होता है.
10) भारत के सुंदर राज्यों में इस राज्य की पहचान होती है. यह भारत का उतरी प्रहरी है.

हिमचल प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर 83.78  थी. इस राज्य में शिक्षा के अनेक योजनाए चलाई जा रही है. पर सबसे प्रमुख और प्रभावशाली योजना सर्वशिक्षा योजना है. जिसमे सभी को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है.

इस प्रदेश में अनेक भाषाए बोली जाती है. जो इसे सबसे श्रेष्ठ और अलग बनाती है. इस राज्य में हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी, कांगड़ी आदि अनेक भाषाए बोली जाती है.

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख धर्म हिन्दू तथा बौध है. पर सभी धर्मो को सामान मान्यता दी जाती है. किसी भी प्रकार का सामाजिक भेदभाव नहीं किया जाता है. तथा सभी मिलजुलकर जीवन व्यतीत करते है.

इस प्रदेश की चित्रकला और स्थापत्य कला प्राचीन समय से प्रसिद्ध रही है. यहाँ के चित्रकला ने हमारे देश का गौरव बढाया है. ये प्रदेश कला का श्रेष्ठ राज्य भी है.

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख हिमाचल प्रदेश पर निबंध Essay on himachal pradesh in hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.