100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

शैक्षिक भ्रमण निबंध Paragraph On Educational tour essay in hindi & English Language For Students & Kids

Paragraph On educational tour in hindi & English Language For Students & Kids शैक्षिक भ्रमण निबंध एस्से : Hello Dear Students We Welcome You Today Here Bring educational tour Essay In Hindi, Short Paragraph Few Lines On educational tour For Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 Students.

Paragraph On educational tour in English

Paragraph On educational tour in hindi & English Language For Students & Kids शैक्षिक भ्रमण निबंध एस्से
Educational Tour Paragraph In English
our school organized an educational tour to Agra last week. I was also part of it. we reached there by bus. we bought the tickets. i saw the taj mahal. it is a beautiful building. it is made of white marble Shahjahan got it built in the memory of Mumtaz mahal.

after visiting the taj mahal, we had breakfast. I thought about the taj mahal. actually, it is a grave of Mumtaz mahal there are gardens too. cleanliness was seen everywhere. a number of domestic and foreign tourists were there. we returned in the evening. I was happy.

शैक्षिक भ्रमण निबंध एस्से  Paragraph On educational tour in Hindi

हमारे विद्यालय ने गत सप्ताह आगरा के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया. मैं भी इसका एक भाग था. हम वहां बस से पहुंचे. मैंने टिकट खरीदा, मैंने ताजमहल देखा. यह एक सुंदर भवन हैं. यह सफेद संगमरमर का बना हैं.

शाहजहाँ ने इसे मुमताज महल की याद में बनवाया था. ताजमहल की सैर करने के पश्चात हमने नाश्ता लिया, मैंने ताजमहल के बारे में सोचा. वास्तव में तो यह मुमताज महल की कब्र हैं., यहाँ बगीचे भी हैं. हर जगह स्वच्छता थी. जहाँ बहुत से देशी व विदेशी पर्यटक थे, शाम को हम लौट आए, मैं प्रसन्न था. 

शैक्षिक भ्रमण निबंध हिंदी में 300 शब्द

शैक्षिक भ्रमण एक सह शैक्षिक विद्यालय गतिविधि है, जिसमे विधार्थी अपने अध्यापक के साथ अपने
आस पास के दर्शनीय और प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने जाते है।

शैक्षिक भ्रमण का आयोजन सामान्यत हर विद्यालय में काम से काम वर्ष में एक बार होता है जिसमे विधालय के जो विधार्थी स्वेच्छा से शैक्षिक भ्रमण पर जाना होता है उन्हे विद्यालय की और से शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है। विधार्थियो का मार्गदर्शन करने और देखरेख के लिए विद्यालय के कुछ अध्यापक भी शैक्षिक भ्रमण पर जाते है।

शैक्षिक भ्रमण के लिए सभी विधार्थी और अध्यापक मिलकर खर्च उठाते है। जितना भी कुल खर्चा होता है , वो
सभी भ्रमण पर जाने वाले बांट लेते है। शैक्षिक भ्रमण आमतौर पर आसपास के प्रसिद्ध धार्मिक,
एतिहासिक पर्यटन स्थल का किया जाता है।

शैक्षिक भ्रमण बच्चो के बहुत ही रोमांचकारी और बहुत कुछ नई चीजे सीखने वाला होता है। शैक्षिक
भ्रमण विधार्थियो में एक नई उमंग और जोश जगा देता है। बच्चे बहुत ज्यादा जिज्ञासु होते है इसलिए उन्हे
वे शैक्षिक भ्रमण पर बहुत सारी नई चीजे सीखते है और अपने से दूसरी संस्कृति से परिचित होते है।

शैक्षिक भ्रमण से बच्चो का मानसिक विकास होता है और वे पहले से ज्यादा सामाजिक परिपक्व होता है।
शैक्षिक भ्रमण से बच्चे जब किसी स्थान को वास्तविकता में देखते है, जिन्हे वे अभी तक केवल किताबो में
ही पढ़ते आए है ।

इस से उनकी पढ़ने में रुचि बढ़ जाती और उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। शैक्षिक भ्रमण से बच्चे एक दूसरे के साथ व्यवहारिक रूप से परिचित होते और भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते
है।

शैक्षिक भ्रमण एक बहुत अहम सह शैक्षिक क्रिया है। अगर किसी विधालय में किसी को शैक्षिक
भ्रमण पर जाने का मौका मिलता है तो उसे जरूर जाना चाहिए । इस प्रकार शैक्षिक भ्रमण से विधार्थियो
के जीवन में अहम भूमिका निभाता है।

शैक्षिक भ्रमण निबंध 500 शब्द

हमारे विद्यालय में पिछले महीने विधार्थियो और अध्यापकों का एक साल शैक्षिक भ्रमण पर गया, जिसमे
मैं भी शामिल था। हमारे प्रधानाध्यापक महोदय से इसकी घोषणा दस दिन पहले ही विद्यालय की प्रार्थना
सभा में कर दी थी। जैसे ही हमने शैक्षिक भ्रमण की घोषणा सुनीं सभी विधार्थी खुशी से उछल पड़े और
तालिया बजाने लगे।

मैं भी बहुत खुश हुआ और उसी दिन सोच लिया था की मैं भी शैक्षिक भ्रमण पर जाऊंगा। हमारे अध्यापकों ने शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों को सूची बनाना शुरू किया मैने भी अपना नाम सूची में लिखवाया। हम कुल पंद्रह विधार्थियो और पांच अध्यापकों के शैक्षिक भ्रमण पर जाने की योजना तय हुई। हम सभी से दो दो हजार रुपए लिए गए।

हम सभी शैक्षिक भ्रमण के लिए तीन दिन के लिए गए और बहुत से स्थानों की यात्रा की। हम सबसे
पहले माउंट आबू सिरोही गए वहा पर हिल स्टेशन था जो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। हम वहा
गए , सभी ने यहां बहुत आनन्द लिया। हम माउंट आबू में अनेक मंदिरों और पर्यटक स्थलों पर गए।

हम नक्की झील का भ्रमण किया इसके पास अनेक पहाड़िया थी। माउंट आबू एक ऊंचाई पर स्थित बहुत ही
खूबसूरत जगह है। वहा से पहाड़ों से निकलती नदिया और झरनों का दृश्य अद्भुत था। हमने वहा अनेक
फोटो खींची।

हमने सभी ने कई साइट्स पर ग्रुप फोटो ली जो बहुत ही अच्छे बैकग्राउंड व्यू के साथ थी। हमने वहा खूब
आनद उठाया और हमे बहुत कुछ सीखने और देखने को मिला। हम वहा अर्बुद माता मंदिर में दर्शन के
लिए। पहाड़ों के बीच सुवहाने मौसम का हम सभी ने खूब आनंद लिया।

इसके बाद हम चितौड़ के लिए रवाना हो गए । चितौड़ का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। हम सब के
वहा की भूमि पर एक अलग ही शक्ति का एहसास हुआ। हम हल्दीघाटी गए , जो किसी समय में
महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच भीषण युद्ध की गवाह बनी थी।

हमने वहां वे सब चीजे देखी जो हम चितौड़ के बारे में किताबो में पढ़ते थे। हम चित्तौड़ दुर्ग घूमने गए। ये बहुत बड़ा दुर्ग था, जिस में कई भव्य स्मारक और कलाकृतिया बनी हुई थी। हमने विजय स्तंभ का भ्रमण किया। चितौड़ की ये इमारतें आज भी अपना गौरवशाली इतिहास बता रही है।

इसके बाद हम कुंभलगढ़ दुर्ग घूमने गए। कुंभलगढ़ दुर्ग के बादल महल में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ
था। हमने पूरा दुर्ग का भ्रमण किया। वहा पर एक व्यक्ति गाइड के रूप में था जो हमे सभी स्थलों से जुड़ी
एतिहासिक कहानियां बता रहा था।

हमने वहा बहुत कुछ नई चीजे जानी। इसके बाद हम आसपास केप्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने गए। हम सभी एकलिंगी जी के मंदिर में दर्शन करने गए।

हमे भ्रमण करते दो दिन हो गए थे अब हम वापिस लौटने की तैयारिया करने लगे। हम सभी ने वापिस
आते समय बस में वहा की बाते चर्चा की । हम सभी बहुत ही खुश और उत्साहित थे। हम सभी ने इस
शैक्षिक भ्रमण से बहुत कुछ सीखने को मिला और मन रोमांचित हो उठा।

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख शैक्षिक भ्रमण निबंध Paragraph On Educational tour essay in hindi & English Language For Students & Kids आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.