Essay On Perseverance And Persistence In Hindi - दृढ़ता पर निबंध: नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है आज का हमारा संक्षिप्त निबंध दृढ़ता पर हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे कि दृढ़ता क्या है अर्थ मीनिंग परिभाषा तथा जीवन में इसके महत्व को समझेगे.
कुछ मनोवैज्ञानिकों का दावा है कि व्यक्ति की सफलता में बुद्धि, भावनात्मक बुद्धि या आध्यात्मिक लब्धि की तुलना में सबसे निर्णायक भूमिका दृढ़ता (PQ) की होती है. दृढ़ता को बढ़ाने के कुछ उपाय हैं.
Essay On Perseverance And Persistence In Hindi
दृढ़ता का अर्थ है कि किसी दूरगामी तथा कठिन उद्देश्य की प्राप्ति होने तक धैर्य तथा आंतरिक प्रेरणा बनाए रखना. बीच बीच में आने वाली चुनौतियों तथा बाधाओं से हतोत्साहित करने वाली परिस्थतियों से अपनी आशावादी मानसिकता के साथ संघर्ष करते रहना.कुछ मनोवैज्ञानिकों का दावा है कि व्यक्ति की सफलता में बुद्धि, भावनात्मक बुद्धि या आध्यात्मिक लब्धि की तुलना में सबसे निर्णायक भूमिका दृढ़ता (PQ) की होती है. दृढ़ता को बढ़ाने के कुछ उपाय हैं.
- स्वतः परामर्शी प्रणाली में रहना
- बार बार अपने लक्ष्यों को अपने सामने स्पष्ट करना जैसे कागज पर लिखकर
- लक्ष्य प्राप्ति की प्रक्रिया को तार्किक रूप से विभिन्न चरणों में बांटना और नियमित रूप से यह जांचना कि मैं कहा तक जा चूका हूँ.
- समान लक्ष्य रखने वाले व्यक्तियों से अधिक से अधिक संवाद करना
- अपने उद्देश्य की महानता में गहरा विश्वास रखना
- निराशा के क्षणों में कोई भी निर्णय तुरंत न करना ओर हो भी जाए तो तुरंत लागू न करना.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपनी मूल्यवान राय दे