100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

साइबर अपराध पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi- आज के इस वैज्ञानिक युग में ऑनलाइन दस्तावेजो को सबसे अधिक सुरक्षित माना जाता है. पर हैकरो द्वारा आज इन दस्तावेजो की चोरी की जा रही है. जिसे हम साइबर क्राइम कहते है. आज के इस लेख में हम साइबर क्राइम के बारे में जानेंगे.

साइबर अपराध पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi

आज के समय में हर व्यक्ति इन्टरनेट का उपयोग करता है. तथा अपना हर संभव कार्य ऑनलाइन इन्टरनेट की सहयता से करता है. जिसमे खरीददारी, ऑनलाइन स्टडी तथा पैसो की लेन देन आदि.

हम सोशल मिडिया की साईट पर जाकर मनोरंजन करते है. हर काम में इन्टरनेट का सहारा लेते है. जिस कारण बढ़ते इन्टरनेट उपयोग को कई लोग चोरी का साधन भी बना रहे है.

जब कोई व्यक्ति इन्टरनेट के माध्यम से हमारे ऑनलाइन या ऑफलाइन दस्तावेजो की चोरी करता है. तो उसे हम साइबर अपराध की संज्ञा देते है. इस अपराध को करने वाला साइबर अपराधी माना जाता है.

आधुनिक समय में ये एक पेशा बन चूका है. अधिकतर बेरोजगार लोग इस पेशो का सहारा लेकर लोगो के साथ लुट मार करते है. कई बार किसी दुसरे व्यक्ति की तस्वीर को पेस्ट किया जाता है. जो भी साइबर अपराध का ही हिस्सा होता है.

इस अपराध में व्यक्ति के दस्तावेजो को चुरा लिया जाता है. इन्टरनेट जो पहले हमारे लिए बरदान साबित हो रहा था. वह इन अपराधो के कारण हमारे लिए मुसीबत बन चूका है.

इस अपराध में ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है. इस अपराध से बचाव के लिए 2000 में सुचना प्रोघ्योगिकी का नियम बनाया गया. जिसके तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

साइबर अपराध बढती प्रोद्योगिकी के साथ साथ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस अपराध को कंप्यूटर के द्वारा इन्टरनेट की सहायता से किया जाता है. तथा अपराध को अंजाम दिया जाता है.

किसी भी व्यक्ति या संस्था के निजी दस्तावेज या जानकारी को हैकिंग के जरिये या फिक्सिंग के जरिये प्राप्त करना तथा उसका दुरूपयोग करना या निजी जानकारी को सार्वजानिक करना डेटा की चोरी करना ही साइबर अपराध कहलाता है.

कंप्यूटर के द्वारा किया जाने वाला अपराध कंप्यूटर अपराध की श्रेणी में आता है. इसमे कई प्रकार के अपराध किये जा सकते है. जिसमे डेटा का चोरी करना, डेटा में बदलाव करना, जानकारी को सार्वजानिक करना आदि प्रमुख है. साइबर अपराध कई माध्यमो से किया जा सकता है. जिसमे सबसे अधिक उपयोग में ली जाने वाली पद्धति स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस का प्रयोग आदि है. अधिकतर केस में ऐसे ही अपराध को अंजाम दिया जाता है.

सॉफ्टवेयर पाइरेसी, फर्जी बैंक कॉल, सोशल नेटवर्किग साइटों पर अफवाह फैलाना तथा साइबर बुलिंग जैसे मामलो में किसी भी व्यक्ति को फंसा दिया जाता है. इसलिए साइबर सुरक्षा बहुत ही जरुरी विषय बन चूका है. 

ये भी पढ़ें

प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख साइबर अपराध पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.