100- 200 Words Hindi Essays 2024, Notes, Articles, Debates, Paragraphs Speech Short Nibandh Wikipedia Pdf Download, 10 line

छत्तीसगढ़ पर निबंध Chhattisgarh Essay in Hindi

 छत्तीसगढ़ पर निबंध Chhattisgarh Essay in Hindi- नमस्कार दोस्तों स्वगात है, आपका हमारे ब्लॉग essayonhindi पर आज के आर्टिकल में हम भारत के पूर्वी राज्य छत्तीसगढ़ के बारे में निबंध के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

छत्तीसगढ़ पर निबंध Chhattisgarh Essay in Hindi

छत्तीसगढ़ पर निबंध Chhattisgarh Essay in Hindi

छत्तीसगढ़ भारत का दक्षिणी पूर्वी राज्य है. इस राज्य की स्थापना  १ नवम्बर २००० को की गई तथा यह भारत का 26 वा राज्य घोषित किया गया. यह पहले मध्यप्रदेश राज्य का भाग हुआ करता था.

इस राज्य का नामकरण इसमें स्थित 36 गढ़ के आधार पर किया गया है.  प्राचीन समय में यहाँ ३६ दुर्ग थे. इसी धरना से इसका नाम छत्तीसगढ़ रखा गया था.

प्राचीन ग्रंथो में इस राज्य के क्षेत्र के लिए 'दक्षिण कौशल' नाम मिलता है. यह इतिहास में बहुत ही प्रसिद्ध क्षेत्र था. इस राज्य के क्षेत्र में संस्कृति का इतिहास नजर आता है. यहाँ प्राचीनतम संस्कृति के सूत्र मिलते है.

छतीसगढ़ राज्य न केवल इतिहास में एक प्रसिद्ध क्षेत्र था, बल्कि आज भी यह राज्य बहुत तेजी से विकास कर रहा है. इस राज्य में संसाधनों की निपुणता तथा उत्पादन बहुल मात्रा में होता है. इस प्रकार यह राज्य एक सम्पन्न राज्य है.

छत्तीसगढ़ के बारे में 10 लाइन

1. छत्तीसगढ़ राज्य भारत के मध्य में स्थित है, यह राज्य पहले मध्यप्रदेश का भाग हुआ करता था.
2. इस राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को किया गया था. इस राज्य का स्थापना दिवस हर साल १ नवम्बर को मनाया जाता है.
3. छत्तीसगढ़ राज्य में 32 जिले है. इस राज्य का सबसे बड़ा शहर रायपुर है, जो इस राज्य की राजधानी भी है.
4.  इस राज्य का कुल क्षेत्रफ़ल 135192 वर्ग किलोमीटर है. जो इसे भारत का  9वां सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला राज्य बनाता है. कुल क्षेत्रफल के ४० फीसदी जगह पर वन क्षेत्र है. भारत में वनों की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा राज्य छतीसगढ़ है.
5. इस राज्य की राजभाषा राज्य भाषा हिंदी तथा छत्तीसगढ़ी है, जो सामान्य तौर पर अधिकतर लोगो द्वारा बोली जाती है.
6. छत्तीसगढ़ राज्य की कुल जनसख्या लगभग ३ करोड़ है, जो इस राज्य को जनसख्या की दृष्टि से भारत का 16 वां बड़ा राज्य बनाती है.
7. इस राज्य में वनों की बहुलता है, यहाँ अनेक नदिया भी बहती है. जिसमे गोदवारी तथा महानदी प्रमुख नदिया है.
8. यह राज्य अपनी साक्षरता दर 70.28 % है. तथा लिंगानुपात 991 है. इस राज्य का उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित है.
9. इस राज्य में विधानसभा सदस्यों की संख्या 90 लोकसभा सदस्य ११ तथा राज्य सभा सदस्यों की संख्या 5 है.
10. छत्तीसगढ़ राज्य के ८० फीसदी लोग कृषि कार्यो में संग्लन है. यहाँ धान का अधिक उत्पादन किया जाता है. इसीलिए इसे भारत का धान का कटोरा भी कहा जाता है.

वर्तमान में इस राज्य में 32 जिले है. जिसमे सबसे बड़ा जिला सरगुजा तथा सबसे छोटा दुर्ग जिला है. इस राज्य की राजधानी रायपुर है.

राज्य के जिले कवर्धा जिला, कांकेर जिला (उत्तर बस्तर, कोरबा जिला, कोरिया जिला, जशपुर जिला,  दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर), दुर्ग जिला, धमतरी जिला, बिलासपुर जिला, बस्तर जिला, मोहला-मानपुर जिला, मनेंद्रगढ़ जिला, महासमुन्द जिला, जांजगीर-चाम्पा जिला, राजनांदगांव जिला,

रायगढ जिला, रायपुर जिला, सरगुजा जिला, बेमेतरा, बालोद जिला, बलौदा बाज़ार, बलरामपुर, गरियाबंद, सूरजपुर, कोंडागांव जिला, मुंगेली जिला, सुकमा जिला, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिला, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला,  सक्ती जिला नारायणपुर जिला तथा बीजापुर,है.

इस राज्य में आदिवासी जनजाति भी निवास करती है. जो छत्तीसगढ़ी भाषा बोलते है. यहाँ की संस्कृति और गायन का कहना ही क्या. यहाँ के गीत : भोजली, देवार गीत, करमा, ददरिया, पंडवानी, भरथरी लोकगाथा, बाँस गीत, गऊरा गऊरी गीत, जस गीत,  सुआ गीत, डण्डा, फाग, चनौनी, राउत गीत और पंथी गीत प्रमुख है.

इन कुछ गीतों को गाने के साथ साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया जाता है. छत्तीसगढ़ राज्य में खेल की प्राचीन परम्परा रही है. यहाँ खेल को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. यहाँ खेलो को गीत के साथ भी खेला जाता है. यहाँ के खेलो में फुगड़ी, लंगड़ी टांग, कबड्डी तथा डांडी पौहा सबसे लोकप्रिय है.

यह राज्य पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित है. यहाँ अनेक सैलानी भ्रमण के लिए आते है. तथा आनंद का अनुभव करते है. यहाँ के कुछ दर्शनीय स्थल जो दर्शको को यहाँ आने के लिए आकर्षित करते है.

उनमे राजिम, आरंग, नवागढ़, मरी बाई मंदिर, कैलाश गुफा, इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान, बिलासपुर, सेतगंगा, तीर्थगढ़, अमरकंटक तथा सिरपुर यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल है. जहा हर साल हजारो पर्यटक आते है.

ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख छत्तीसगढ़ पर निबंध Chhattisgarh Essay in Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.